जच्चा-बच्चा की मौत पर हंगामा, निजी नर्सिंग होम के बाद मायागंज अस्पताल में भर्ती हुई थी प्रसूता

अकबरनगर : अकबरनगर थाना अंतर्गत खेरैहिया पंचायत के हरिनगर मांझी टोला के वार्ड 03 के राम पुकार ऋषिदेव की बेटी प्रीति कुमारी की शनिवार की रात प्रसव के दौरान मौत हो गयी. उसकी नवजात बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित उसके परिजन रविवार को एनएच 80 पर शव रख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 6:21 AM
अकबरनगर : अकबरनगर थाना अंतर्गत खेरैहिया पंचायत के हरिनगर मांझी टोला के वार्ड 03 के राम पुकार ऋषिदेव की बेटी प्रीति कुमारी की शनिवार की रात प्रसव के दौरान मौत हो गयी. उसकी नवजात बच्ची ने भी दम तोड़ दिया. जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित उसके परिजन रविवार को एनएच 80 पर शव रख कर हंगामा करने लगे. आसपास के लोगों ने उन्हें समझा कर शांत किया और शव का अंतिम संस्कार के लिए भेजा.
इलाज में लापरवाही का आरोप : मृतका के परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे. उन लोगों ने बताया कि प्रीति को प्रसव के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. चार दिन वहां इलाज चला. कर्ज लेकर 50 हजार से अधिक खर्च किये. बाद में डॉक्टर ने स्थिति गंभीर बताते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
मायागंज में प्रीति ने पांच अक्तूबर को एक पुत्री को जन्म दिया. दो दिन बाद नवजात बच्ची की मौत हो गयी. इसके बाद प्रीति की भी हालत गंभीर हो गयी. उसके पति दिलीप ऋषिदेव ने बताया कि 13 अक्तूबर की देर रात प्रीति की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. डॉक्टर ने आनन-फानन में शव को घर भेज दिया.
कुपोषण की शिकार थी प्रसूता, नहीं मिलता पोषाहार, गांव नहीं आती आशा
परिजनों का कहना है कि आशा व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी भी नहीं दी जाती थी. यहां कभी भी आशा नहीं आती हैं. गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार नहीं मिलता है. मुखिया पालो मंडल ने बताया कि कई बार सरकारी अस्पताल से गांव में चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
यह कैसा आयुष्मान भारत : जच्चा-बच्चा की मौत के बाद ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यह कैसी आयुष्मान भारत योजना है? गरीबों व असहायों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. यदि इस योजना का लाभ महादलित परिवार को मिल गया होता, तो आज जच्चा-बच्चा की जान नहीं जाती.
सरकार महादलितों से कर रही धोखा : चक्रपाणि
जज्जा-बच्चा के मौत होने की जानकारी मिलते ही जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु व जिप सदस्या प्रीति देवी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को शांत किया. जिप सदस्य ने पीड़ित परिवार को 35 सौ रुपये की सहायता दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. चक्रपाणि ने कहा कि राज्य सरकार महादलितों के विकास के नाम पर छल कर रही है.
पैसे के अभाव में बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. महादलित टोले में ढाई साल के दौरान 15 लोगों की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है. यहां के लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना का भी लाभ नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version