Advertisement
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर, आज से जिले में दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
भागलपुर : दुर्गापूजा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण के लिए भागलपुर एसएसपी के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. एसएसपी ने सोमवार को टाउन हॉल में दुर्गा पूजा मेला के दौरान प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों और दंडाधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने भागलपुर […]
भागलपुर : दुर्गापूजा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण के लिए भागलपुर एसएसपी के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. एसएसपी ने सोमवार को टाउन हॉल में दुर्गा पूजा मेला के दौरान प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों और दंडाधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने भागलपुर जिला में कुल दो हजार पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. उन्होंने जिला के छह हजार संदिग्धों और वांछितों के विरुद्ध सुरक्षात्मक कार्रवाई की है.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मेला के दौरान जिलावासियों के सुरक्षा के मद्देनजर जिला में कुल दो हजार पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. तैनात किये गये पदाधिकारियों में पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक रैंक के पदाधिकारियों के साथ सेंट्रल रैफ और स्टेट रैफ, आइजी रिजर्व बीएमपी, हवलदार, सशस्त्र बल, लाठी बल, महिला बल और प्रशिक्षु सिपाहियों को मंगलवार से जिला के विभिन्न चौक-चौराहों और पूजा पंडालों के आसपास प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिला में संदिग्धों और वांछितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभी तक 47 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं 3700 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई और 2400 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है.
दुर्गापूजा ट्रैफिक नियंत्रण की योजना: एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में दुर्गापूजा को लेकर बाजार में बढ़ी भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर कोतवाली चौक पर स्टेशन, तातारपुर और सराय की ओर से आने वाले सभी ऑटो, रिक्शा और चार चक्का वाहनों को नयाबाजार चौक के रास्ते आदमपुर चौक की ओर डायवर्ट किया गया है.
वहीं घंटाघर चौक/भगत सिंह पर एक ट्रैफिक सिपाही समेत तीन महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है. कचहरी चौक और आदमपुर चौक की तरफ से आने वाले ऑटो, रिक्शा और चार चक्का वाहनों को स्टेशन चौक की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. इसके अलावा सूजागंज बाजार में भीड़ नियंत्रण और छोटे वाहनों के सुचारु संचालन के लिए खलीफाबाग चौक, वेरायटी चौक और स्टेशन चौक के पास कांस्टेबलों की तैनाती की गयी है.
बुधवार को दोपहर 12 बजे से लागू हो जायेगा दुर्गापूजा ट्रैफिक चार्ट: अष्टमी, नवमी और विजयादशमी के दिन शहर के सड़कों और पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिये अष्टमी पूजा यानी आगामी बुधवार दोपहर 12 बजे भागलपुर पुलिस दुर्गा पूजा ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया जायेगा. उक्त ट्रैफिक प्लान चार्ट को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बतौर होर्डिंग लगवाया गया है.
इन जगहों पर है पार्किंग एरिया
रूट चार्ट 01 (वन वे रूट)
तिलकामांझी – पुलिस क्लब – इशाकचक थाना – भीखनपुर गुमटी नंबर 3 – भोलानाथ पुल – डिक्सन मोड़ – उल्टा पुल – स्टेशन चौक – कोतवाली चौक – नया बाजार – आदमपुर – मनाली चौक – तिलकामांझी चौक.
रूट चार्ट 02 (वन वे रूट)
तिलकामांझी – मनाली – आदमपुर – नया बाजार – सराय चौक – विश्वविद्यालय.
रूट चार्ट 03 (वन वे रूट)
घंटाघर – बड़ी पोस्ट ऑफिस – राजहंस होटल – डीटीआे ऑफिस (कोर्ट एरिया) – एसएसपी ऑफिस – कमिशनरी मोड़ (नगर निगम कार्यालय).
रूट चार्ट 04 (वन वे रूट)
स्टेशन चौक – तातारपुर – नाथनगर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement