भागलपुर से 11 आरोपित बेऊर जेल हुए शिफ्ट
भागलपुर : भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद सृजन घोटाले के 11 आरोपितों को सोमवार दोपहर पटना स्थित बेऊर जेल के लिए रवाना कर दिया गया. एसएसपी के निर्देश पर विशेष सुरक्षा में उक्त आरोपितों को बेऊर जेल शिफ्ट करने की प्रक्रिया की गयी. […]
भागलपुर : भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद सृजन घोटाले के 11 आरोपितों को सोमवार दोपहर पटना स्थित बेऊर जेल के लिए रवाना कर दिया गया. एसएसपी के निर्देश पर विशेष सुरक्षा में उक्त आरोपितों को बेऊर जेल शिफ्ट करने की प्रक्रिया की गयी. उक्त आरोपितों को जेल की बस में भागलपुर पुलिस के स्कॉट जीप और एसपीवी वैन की सुरक्षा में पटना भेजा गया.
वहीं मरम्मत की वजह से विक्रमशिला सेतु बंद होने की वजह से उन्हें नाथनगर-लखीसराय एनएच 80 के रास्ते पटना ले जाया गया. डीएम ने 10 सितंबर 2018 को पटना की सीबीआई विशेष कोर्ट में आरोपितों की पेशी होने के कारण यहां के बंदी को शिफ्ट करने की मांग की थी. इनमें विशेष केंद्रीय कारा में बंदी अमरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, वंशीधर झा, अजय कुमार पांडेय, अतुल रमण, पंकज कुमार झा, राकेश कुमार झा, हरिशंकर उपाध्याय, शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में बंदी विनोद कुमार मंडल एवं महिला मंडल कारा में बंदी सरिता झा का स्थानांतरण प्रस्ताव शामिल था.
एसएसपी आशीष भारती ने डीएम को पत्र दिया था कि सुबह से लेकर देर रात तक पटना में सीबीआई कोर्ट पेशी के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होती है. घोटाले में पटना के सीबीआई विशेष कोर्ट में आरोपितों की पेशी होनी है. इस कारण भागलपुर के बजाय बेऊर जेल में आरोपित शिफ्ट हो जायें तो ठीक रहेगा. वहीं बार बार सड़क रास्ते से ले जाये जाने की वजह से किसी अनहोनी की आशंका भी जतायी गयी थी.