सावधान! घर को खाली मत छोड़ें, हो जायेगी चोरी

भागलपुर: सावधान! शहर में खाली घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. घर में ताला लटका तो वह चोरों का निशाना बन सकता है. आजकल चोर वैसे ही घरों को निशाना बना रहे हैं, जिसके सदस्य कहीं बाहर गये हैं. मई-जून माह में आधा दर्जन से अधिक चोरियां ऐसी है, जिसके गृहस्वामी घर पर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 11:47 AM

भागलपुर: सावधान! शहर में खाली घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. घर में ताला लटका तो वह चोरों का निशाना बन सकता है. आजकल चोर वैसे ही घरों को निशाना बना रहे हैं, जिसके सदस्य कहीं बाहर गये हैं.

मई-जून माह में आधा दर्जन से अधिक चोरियां ऐसी है, जिसके गृहस्वामी घर पर नहीं थे और चोरों ने बड़ी आसानी से घर में हाथ साफ कर लिया. लगातार चोरी की घटना होने के बाद भी लोग घरों को ताला के हवाले छोड़ कर जा रहे हैं. चोर सूने घर का फायदा उठाते हैं तथा बड़े आराम से वारदातों को अंजाम देते हैं. हालांकि अगर हम जरा से सावधानी बरते तो इन घटनाओं को रोका जा सकता है. जेवर, कैश व अन्य कीमती सामानों को बैंक के लॉकर में रख कर ही घर को छोड़ कर जाये. पुलिस के लिए हर खाली पर निगरानी रखना संभव नहीं है.

80 प्रतिशत घटनाएं गृहस्वामी के नहीं रहने पर
चोर ज्यादातर खाली घर को निशाना बना रहे हैं. शहर में होनी वाली 80 प्रतिशत चोरी की वारदातों में गृहस्वामी के घर पर नहीं रहते हैं, उस दौरान चोर बड़े आराम से वारदात को अंजाम देते हैं. इसके लिए दिन में गिरोह के सदस्य खाली घरों की रेकी करते हैं. रेकी करने के लिए कबाड़ी वाला, फेरी वाला, दूध वाला बन कर मुहल्ले में घूमते हैं. जिस घर में शाम और रात में बिजली नहीं जली, उस घर को चोर निशाना बनाते हैं.

दिन में रेकी, रात में चोरी
चोर शहर के हर कोने में घूम-घूम कर वैसे घरों की रेकी करते हैं, जिसके सदस्य बाहर गये हों. दिन में रेकी करने के बाद रात होने का इंतजार करते हैं. अगर रात में घर के भीतर बिजली नहीं जली तो पता चल जाता है कि सचमुच में घर में कोई नहीं है. इसके बाद आधी रात को वारदात को अंजाम देते हैं.

Next Article

Exit mobile version