सोनू को मिला डिजिटल कैमरा, राशीद को वैक्यूम क्लिनर

भागलपुर: प्रभात खबर नववर्ष धमाका निश्चित उपहार योजना के तहत मंगलवार को भी उपहार पाने के लिए पाठकों की भीड़ उमड़ी. दूसरे दिन लक्की ड्रॉ के तहत जीरो माइल के सोनू कुमार को डिजिटल कैमरा और मोजाहिदपुर के राशीद अनवर को वैक्यूम क्लीनर मिला. सुबह से शाम तक आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में पाठकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 11:48 AM

भागलपुर: प्रभात खबर नववर्ष धमाका निश्चित उपहार योजना के तहत मंगलवार को भी उपहार पाने के लिए पाठकों की भीड़ उमड़ी. दूसरे दिन लक्की ड्रॉ के तहत जीरो माइल के सोनू कुमार को डिजिटल कैमरा और मोजाहिदपुर के राशीद अनवर को वैक्यूम क्लीनर मिला.

सुबह से शाम तक आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में पाठकों की भीड़ लगी रही. इतना ही नहीं पाठक उपहार पाने के लिए इतने उत्साहित थे कि लंबी पंक्ति में खड़े होकर अपने उपहार का इंतजार कर रहे थे.

इधर प्रभात खबर प्रबंधन की ओर से पाठकों की सुविधा के लिए पुरस्कार प्राप्त करने की तिथि बढ़ा कर 13 जून तक कर दी गयी है. डिजिटल कैमरा जीतनेवाले सोनू ने बताया कि प्रभात खबर देश और दुनिया की खबर के साथ-साथ उपहार भी प्रदान करता है, ताकि पाठकों का उत्साह बना रहे. प्रभात खबर अखबार पढ़ने के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित करता हैं, ताकि वह खबर के साथ-साथ अच्छी-अच्छी जानकारी भी प्राप्त कर सके. वहीं वैक्यूम क्लीनर पानेवाले राशीद अनवर भी पुरस्कार पाकर खुश थे. उनका कहना था प्रभात खबर ने पुरस्कार देने के साथ-साथ उनमें यह आत्मविश्वास भी जगाया कि वे भी भाग्यशाली हो सकते हैं. दिन भर सांत्वना पुरस्कार के रूप में पाठकों को विभिन्न डिजाइन के डिब्बे, पेन, पानी बोतल, लंच बॉक्स आदि प्रदान किया गया. उपहार लेने के लिए प्रभात खबर कार्यालय में युवा, बुजुर्ग, महिला और कोई-कोई अपने परिवार के साथ भी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version