लाल सलवार सूट ने बचायी खुदकुशी करने गयी महिला की जान, …जानें कैसे बची जान?

भागलपुर : पारिवारिक विवाद से अजीज आकर पीड़िता ट्रेन से कटने गयी थी मगर, धुलियान पैसेंजर के ड्राइवर ने दूर से ही लाल रंग का कपड़ा देख ट्रेन रोक दिया. लाल रंगा का दूसरा कोई कपड़ा नहीं, बल्कि वह सलवार सूट था जो पीड़िता पहन कर आत्महत्या करने ट्रैक पर पहुंची थी. आत्महत्या करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:51 AM

भागलपुर : पारिवारिक विवाद से अजीज आकर पीड़िता ट्रेन से कटने गयी थी मगर, धुलियान पैसेंजर के ड्राइवर ने दूर से ही लाल रंग का कपड़ा देख ट्रेन रोक दिया. लाल रंगा का दूसरा कोई कपड़ा नहीं, बल्कि वह सलवार सूट था जो पीड़िता पहन कर आत्महत्या करने ट्रैक पर पहुंची थी. आत्महत्या करने से वंचित रही महिला के लिए तो लाल रंग का सलवार सूट ऐसे तो वरदान साबित हुआ. लेकिन, वह बोली हमें मरने भी नहीं दिया गया. यहां भी धोखा मिला.

यह घटना भागलपुर और सबौर स्टेशन के बीच बहादुरपुर के नजदीक की है. स्थानीय लोगों ने महिला को जब आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा, तो जीरोमाईल थाना को सूचित किया. मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला को थाना ले गयी, जहां उनके परिवार को बुलाया गया और समझा बुझाकर पति के साथ वापस भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागलपुर से सबौर की ओर आ रही धुलियान पैसेंजर के चालक को लाल सूट पहनी महिला पर नजर पड़ी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले हॉर्न बजाया लेकिन, महिला टस से मस नहीं हुई. आपातकाल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया. पूछने पर महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान देने आयी है. लाल रंग का सलवार सूट ने ट्रेन हादसा होने से बचा लिया है.

Next Article

Exit mobile version