13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष समिति ने कहा कमाई बंद कर सेवा करें, प्रबंधन समिति ने कहा अफवाह नहीं, मदद करें

दीपक राव, भागलपुर : भागलपुर गोशाला को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. एक ओर जहां गोशाला बचाओ संघर्ष समिति का प्रबंधन समिति पर आरोप है कि गोशाला से लाखों की कमाई है, लेकिन दिन-प्रतिदिन स्थिति बुरी होती जा रही है. समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहीं दूसरी प्रबंधन समिति का कहना है […]

दीपक राव, भागलपुर : भागलपुर गोशाला को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. एक ओर जहां गोशाला बचाओ संघर्ष समिति का प्रबंधन समिति पर आरोप है कि गोशाला से लाखों की कमाई है, लेकिन दिन-प्रतिदिन स्थिति बुरी होती जा रही है. समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है.
वहीं दूसरी प्रबंधन समिति का कहना है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. समिति की ओर से कहा गया है कि अफवाह नहीं फैलाएं. गोशाला को बेहतर करने में मदद करना है तो सिस्टम में आयें. खामखां हंगामा नहीं करें.
खबर छपने के बाद सब हुए रेस
गोशाला की स्थिति पर प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सब रेस हो गये हैं. गोशाला में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पक्ष व विपक्ष के लोग आगे आने लगे हैं. स्थानीय व विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भी सोमवार को सक्रिय रहे. कुछ लोगों ने मदद को लेकर अपील भी की. कुछ ने कहा कि जल्द कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्ले में ठेला लेकर जायेंगे और लोगों से गाय के लिए रोटी देने की अपील करेंगे. ताकि फिर से गायों को रोटी देने की पुरानी परंपरा शुरू हो जाये.
गोशाला में शेड बनाने की तैयारी
गोशाला में गायों के लिए जगह की कमी की खबर पर सोमवार को अतिरिक्त शेड बनाने की तैयारी भी शुरू हो गयी. इसके अलावा सफाई भी शुरू हो गयी.
गायों के लिए चारा जुटाया
गोशाला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को बैठक की. एक अन्य संगठन केशव बाल प्रेरणा समिति ने सब्जी मंडी से गोभी व अन्य सब्जी के पत्ते लाकर गोशाला में दिया गया.
एक और गाय बीमार
सोमवार को भी एक और गाय बीमार पड़ गयी. उसकी हालत गंभीर थी. संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि उन लोगों ने उक्त बीमार गाय का इलाज कराया. हालांकि जानकारों का कहना था कि गाय की स्थिति गंभीर थी और उसे अधिक इलाज की जरूरत थी जो उपलब्ध नहीं हुई.
पशुधन सहायक पर सवाल : गोशाला की स्थिति, गायों के मरने की सूचना और विवाद के बीच पशुधन सहायक वीरेंद्र कुमार की भूमिका संदेह के घेरे में है. अगर उनको रोज वहां जाना है तो फिर क्यों नहीं वहां की जानकारी वह विभाग को देते. अगर गोशाला की हालत खराब है तो इसकी सूचना भी मिलनी चाहिए और सही है तो भी अफवाह फैलानेवालों का खंडन करना चाहिए.
अभी यह करना है जरूरी
गोशाला में पर्याप्त शेड नहीं है. गंदगी भी है. यहां गायों के विचरने की जगह भी कम है. विवाद की जगह नियमित रूप से गायों के इलाज, चारा, देखभाल की जरूरत है. इसमे सभी समाज के लोगों को आगे आना होगा.
नया हूं शहर में, पशुधन सहायक से बात करूंगा : डॉ राजेंद्र
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह नये आये हैं और उनको गोशाला की जानकारी नहीं है. उनके अनुसार विभाग की ओर से गायों की देखरेख के लिए एक पशुधन सहायक वीरेंद्र कुमार की गोशाला में तैनाती की गयी है. वह उसकी रिपोर्ट देखेंगे और कार्रवाई करेंगे.
जानकारी मिली है, महामंत्री से बात करूंगा : एसडीओ
गोशाला के पदेन अध्यक्ष सह सदर एसडीओ आशीष नारायण ने कहा कि अखबार के माध्यम से उन्हें अव्यवस्था की जानकारी मिली है. वह गोशाला के महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार बात करके जरूरी कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें