14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की को घर से उठाया और जबरन करा दी शादी, पंडित सहित 3 हिरासत में

भागलपुर (सुलतानगंज, प्रतिनिधि) : बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज थाना अंतर्गत भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की जबरन शादी करा देने का थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि दबंगों ने उसकी नाबालिग बेटी को घर से उठा लिया और एक नाबालिग लड़के से […]

भागलपुर (सुलतानगंज, प्रतिनिधि) : बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज थाना अंतर्गत भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की जबरन शादी करा देने का थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि दबंगों ने उसकी नाबालिग बेटी को घर से उठा लिया और एक नाबालिग लड़के से उसकी जबरन शादी करा दी. विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. लड़की के परिजनों की शिकायत पर थाना से पुलिस पहुंची और लड़की को मुक्त कराया. लड़के के पिता होरिल मंडल, चाची चंदा देवी और शादी कराने वाले पंडित रंधीर ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दर्ज प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि उसकी लड़की की उम्र 15 वर्ष है. सोमवार की रात गांव के ही गुंजा मंडल, सौरभ कुमार व नीरज मंडल लड़की के घर आये और उसे जबरन गांव के ही होरिल मंडल के घर ले गये. वहां होरिल के नाबालिग बेटे रवि कुमार (14 वर्ष) के साथ उसकी शादी करा दी. जब लड़की के माता-पिता व बहन विरोध करने पहुंची तो उन लोगों ने इनके साथ मारपीट की. पिटाई से लड़की का पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लड़की के पिता ने बताया कि सभी आरोपित नशे में थे.

कहते हैं थानाध्यक्ष
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि शादी कराने वाले पंडित रंधीर ठाकुर, होरिल मंडल व चंदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को लड़की की उम्र का सत्यापन कराया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.

मैं बालिग हूं, अपनी मर्जी से की है शादी : लड़की
दूसरी ओर लड़की ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि मैं बालिग हूं. मेरी जबरन शादी नहीं करायी गयी है. रवि के साथ छह माह से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा है. मेरे माता-पिता इसका विरोध कर रहे थे. दुर्गा पूजा के दौरान रवि के साथ मेला देख कर लौट रही थी. इसी दौरान परिवार के कई लोगों ने नारदपुर के समीप मारपीट कर सभी जेवरात छीन लिये. मेरे घर वाले मुझे जान से मारना चाहते हैं. परिवार के लोगों ने जो मेरा आधार कार्ड पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया है, उसमें मेरी उम्र कम अंकित की गयी है.

कहते हैं मुखिया
पंचायत में कम उम्र के लड़के-लड़कियों की शादी नहीं हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लोग नाबालिग लड़के-लड़कियों की शादी करा देते हैं. ऐसे लोगों की शिकायत पुलिस प्रशासन से की जायेगी. (संजीव कुमार सुमन, मुखिया, ग्राम पंचायत भीरखूर्द)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें