दहशतगर्दी. एनएच 31 पर मची अफरातफरी, खरीक चौक पर अपराधी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

नवगछिया : खरीक में एनएच 31 चौक पर बुधवार को दोपहर भवनपुरा नया टोला के विशाल यादव ने लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वह करीब पांच से सात मिनट तक फायरिंग करता रहा. इस दौरान एक के बाद एक दुकान बंद होने लगी और चौक पर मौजूद लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 5:36 AM
नवगछिया : खरीक में एनएच 31 चौक पर बुधवार को दोपहर भवनपुरा नया टोला के विशाल यादव ने लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वह करीब पांच से सात मिनट तक फायरिंग करता रहा. इस दौरान एक के बाद एक दुकान बंद होने लगी और चौक पर मौजूद लोग यत्र तत्र भागने लगे.
दूसरी तरफ विशाल यादव एक के बाद एक फायरिंग किये जा रहा था. उसने छह राउंड गोलियां चलायीं. इसके बाद वह अराम से टहलते हुए अपने गांव की ओर बढ़ गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने भवनपुरा नया टोला और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की.
विशाल यादव फायरिंग के ही एक मामले में वांछित भी है. सूत्रों ने बताया कि विशाल इन दिनों अपराध के बल पर अपना दहशत कायम करना चाह रहा है. वह खरीक चौक के दुकानदारों से रंगदारी भी मांगता है. खरीक के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि विशाल यादव की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version