कलबलिया धार में बह गया टेंपो दिखने की चर्चा
नवगछिया : बारह सितंबर की सुबह कलबलिया धार के पास 14 नंबर सड़क ध्वस्त होने के साथ बह गये टेंपो को बुधवार को पानी में देखे जाने की बात कुछ लोगों ने कही. कुछ लोगों ने बताया कि धार में पानी घटने के बाद वाहन जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना मिलने पर […]
नवगछिया : बारह सितंबर की सुबह कलबलिया धार के पास 14 नंबर सड़क ध्वस्त होने के साथ बह गये टेंपो को बुधवार को पानी में देखे जाने की बात कुछ लोगों ने कही. कुछ लोगों ने बताया कि धार में पानी घटने के बाद वाहन जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस का कहना था कि पानी में वाहन नहीं है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि उक्त स्थल पर टेंपो नहीं है.
बता दें कि सड़क के साथ टेंपो व एक्सयूवी वाहन धार में बह गये थे. उस हादसे में परबत्ता थाना क्षेत्र के बहतरा के बजरंगी साहनी की मौत हो गयी थी. सड़क ध्वस्त होने के करीब 12 दिन बाद एक्सयूवी बरामद की गयी थी. इधर प्रशासन ने ध्वस्त हुई सड़क की भराई करा चलने लायक बनवा दिया है.
कहती है पुलिस
नवगछिया के थानाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बजरंगी की मौत कैसे हुई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. लेकिन यह तय है कि बजरंगी एक्स्यूवी पर सवार नहीं था.