14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉट सर्किट से लगी आग से बुटिक जल कर राख

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटलबाबू रोड स्थित मल्टी स्टोर बिल्डिंग गणपति काॅम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद वुमेन्स शॉप बुटिक में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. देखते ही देखते दुकान का अगला आधा हिस्सा जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन की एक छोटी और एक बड़‍ी दमकल […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटलबाबू रोड स्थित मल्टी स्टोर बिल्डिंग गणपति काॅम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद वुमेन्स शॉप बुटिक में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. देखते ही देखते दुकान का अगला आधा हिस्सा जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन की एक छोटी और एक बड़‍ी दमकल गाड़ियों और आसपास के दुकानों में मौजूद आठ फायर एक्सिटिंग्विशर सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि दुकान में मौजूद एसी और बिजली के मीटर के पास शॉट सर्किट हुआ था.
बुटिक के मालिक किशन जायसवाल ने बताया कि हर रोज की तरह दोपहर के वक्त वह बुटिक की शटर गिरा कर अपनी बेटी भव्या को घर लाने के लिये माउंट असीसी स्कूल गये थे. कुछ देर बाद जब वे लौटे तो दुकान दुकान के बाहर भीड़ देख सचेत हो गये. दुकान की तरफ बढ़ने पर उन्होंने देखा कि उनके ही बुटिक के भीतर से धुआं निकल रहा था.
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पहले ट्रांसफॉर्मर से लाइट काट दी गयी. उसके बाद उन्होंने दुकान के शटर में लगे ताले को खोला. शटर खोलते ही दुकान के भीतर से आग की तेज लपटें दुकान के बाहर निकलने लगी. वहीं अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर शटर के भीतर लगे शीशे के दरवाजे को तोड़ दिया और भीतर घुसकर आग बुझाया. इस दौरान बुटिक संचालक की पत्नी रंजीता जायसवाल का रो रोकर बुरा हाल था. लोगों का कहना था कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. देर होने पर उक्त बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें