भागलपुर : ड्राइवर को बंधक बना ट्रक ले उड़े अपराधी
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित कैम्प जेल गेट के पास हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर को गनप्वाइंट पर बंधक बनाया और उसे एनएच 80 स्थित अकबरनगर के पास उतारने के बाद गाड़ी लेकर भाग निकले. घटना शुक्रवार रात करीब 12 हुई. इस दौरान अपराधियों ने ड्राइवर की जेब में पचास रुपये रख […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित कैम्प जेल गेट के पास हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर को गनप्वाइंट पर बंधक बनाया और उसे एनएच 80 स्थित अकबरनगर के पास उतारने के बाद गाड़ी लेकर भाग निकले. घटना शुक्रवार रात करीब 12 हुई. इस दौरान अपराधियों ने ड्राइवर की जेब में पचास रुपये रख दिये.
घटना के बाद ड्राइवर पहले अकबरनगर थाना पहुंचा, जहां से तिलकामांझी थाना क्षेत्र का मामला होने की वजह से उसे तिलकामांझी भेज दिया गया. संबंधित थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के आलमनगर के रहने वाला हीरा यादव खुद की मिनी पिकअप ट्रक में शुक्रवार को बीज की बोरियां लेकर सुलतानगंज गया था. वहां पर व्यवसायी को बीज देने के बाद देर रात ही वह वापस पूर्णिया की ओर रवाना हो गये.
तिलकामांझी से आगे कैम्प जेल गेट के पास कुछ हथियारबंद अपराधियों ने इस ट्रक को रोक लिया और गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर ट्रक समेत उसे सुलतानगंज की ओर ले जाने लगे. कुछ भी पूछने पर अपराधी उसके साथ मारपीट करते और आवाज निकालने पर गोली मारने की धमकी देते रहे.
रास्ते में ही अकबरनगर से ठीक पहले अपराधियों ने उसकी जेब में पचास रुपये रखकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया और उनकी पिकअप ट्रक लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जायेगी. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.