भागलपुर : मालदा रेलवे बोर्ड की बैठक में मांग को किया नजरअंदाज
गूंजेगी पूर्णिमा श्रेष्ठ की सुरीली आवाज टाउन हॉल में कल शाम पांच बजे से होगा गुरु सम्मान भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से जिले के कला, संगीत समेत विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. टाउन हॉल में सोमवार की शाम पांच बजे से गुरु सम्मान समारोह आयोजित होगा. […]
गूंजेगी पूर्णिमा श्रेष्ठ की सुरीली आवाज
टाउन हॉल में कल शाम पांच बजे से होगा गुरु सम्मान
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से जिले के कला, संगीत समेत विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. टाउन हॉल में सोमवार की शाम पांच बजे से गुरु सम्मान समारोह आयोजित होगा.
इस सम्मान समारोह में मशहूर गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ भी अपने ग्रुप के साथ मौजूद रहेंगी. उनके सुरों की महफिल से सभी आने वालों का मनोरंजन होगा. टाउन हॉल में इस एेतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए आपका प्रभात खबर अखबार माध्यम बनेगा. समारोह का आमंत्रण पास पाने के लिए बस प्रभात खबर अखबार लेकर आदमपुर स्थित कार्यालय में आना है. यहां पर अखबार के बदले मुफ्त में कार्यक्रम का पास आपको उपलब्ध करवाया जायेगा.