प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, अस्पताल में प्रेमी को गोद में लेकर बोली प्रेमिका… जीना नहीं तेरे बिना
भागलपुर : बिहार में मुंगेर जिला के सफियासराय थाना क्षेत्र के परहम गांव के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने शनिवार देर रात अपने गांव में ही जहर खा लिया. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें देर रात मायागंज अस्पताल लाया गया. बदहवास अवस्था में प्रेमी मो आशिक उर्फ अरमान और प्रेमिका नाहिद एक-दूसरे को पकड़ […]
भागलपुर : बिहार में मुंगेर जिला के सफियासराय थाना क्षेत्र के परहम गांव के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने शनिवार देर रात अपने गांव में ही जहर खा लिया. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें देर रात मायागंज अस्पताल लाया गया. बदहवास अवस्था में प्रेमी मो आशिक उर्फ अरमान और प्रेमिका नाहिद एक-दूसरे को पकड़ कर रो रहे थे और एक-दूसरे का आंसू पोंछ रहे थे. प्रेमी युगलों ने बताया कि अगर उन दोनों का निकाह नहीं हुआ, तो दोनों अपनी जान दे देंगे.
जमालपुर जेआरएस कॉलेज के पार्ट वन की पढ़ने वाली छात्रा नाहिद अहमद ने बताया कि वे दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक-दूसरे से पिछले एक साल से प्यार करते हैं. मगर, युवती के परिजन नहीं चाहते हैं कि उन दोनों की शादी है. युवती जमालपुर स्थित जेआरएस कॉलेज के पार्ट वन की छात्रा है. वहीं, युवक जमालपुर स्थित एक ट्रेनिंग स्कूल में इंटर पार्ट वन का छात्र है. उन्होंने बताया कि तीन माह पहले युवती के परिजनों को उन दोनों के संबंध के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद से परिजनों ने युवती का उसके घर से निकलना बंद कर दिया और उसका निकाह तय कर दिया.
आगामी 1 दिसंबर को युवती का निकाह तय किया गया था. पर उसके पहले ही वह विगत 18 अक्तूबर को मौका देखकर अपने घर से भाग गयी और अपने प्रेमी को अरमान बुला लिया. उसके बाद युवती के परिजनों ने सफियासराय थाना में मो आशिक के विरुद्ध नाहिद के अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा लिया. उसके बाद से युवती के परिजनों का पक्ष लेते हुए लगातार आशिक के परिजनों काे परेशान करना शुरू कर दिया. कोई चारा नहीं देख उन दोनों ने शनिवार को जहर खा लिया. अस्पताल में मौजूद आशिक की मां भी अपने बेटे के जान की दुहाई देते हुए उन आशिक और नाहिद के निकाह के लिए तैयार हो गयी.
ये भी पढ़े… इश्क में अंधे युवक ने बीच सड़क पर भरी विवाहिता की मांग, हंगामा
साथ में जान देने की बात कहते ही रोने लगे प्रेमी युगल
मायागंज अस्पताल के कॉरिडोर में जमीन पर लगे एक ही गद्दे पर दोनों प्रेमी को भर्ती किया गया. आशिक जहां अपनी प्रेमिका नाहिद की गोद में सिर रखकर सोया हुआ था. वहीं नाहिद अपने प्रेमी आशिक के सिर को सहला रही थी. जहर खाने की वजह से दोनों ही बदहवास लग रहे थे. इसी दौरान पूछे जाने पर उन्होंने इस बात पर रोना शुरू कर दिया कि क्या वे लोग निकाह करने को तैयार हैं. उसके बाद दोनों एक-दूसरे से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगे.
ये भी पढ़ें… अवैध संबंध के शक में घर में घुसकर महिला सहित दो की हत्या