घोघा में 19 अक्तूबर को मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन चोर धराये, आठ मोबाइल बरामद

कहलगांव : घोघा के स्टेशन रोड स्थित रिमझिम कंप्यूटर डिवाइस में 19 अक्तूबर की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो शातिर चोर और एक मोबाइल दुकानदार हैं. इनके पास से चोरी के आठ मोबाइल भी बरामद हुए हैं. चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 6:13 AM
कहलगांव : घोघा के स्टेशन रोड स्थित रिमझिम कंप्यूटर डिवाइस में 19 अक्तूबर की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो शातिर चोर और एक मोबाइल दुकानदार हैं. इनके पास से चोरी के आठ मोबाइल भी बरामद हुए हैं. चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया था और 35 हजार रुपये नकद सहित कई मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिये थे.
गोड्डा के मोबाइल दुकानदार के पास बेचे मोबाइल : एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार चोर गोड्डा (झारखंड) के हनवारा के मोबाइल दुकानदार नवीन कुमार, महगामा (गोड्डा) के दीग्घी गांव निवासी मो मुजफ्फर अंसारी, अलीगढ़ (यूपी) के मो रिजवान हैं. शातिर चोर रिजवान पर सिविल लाइंस थाने मे चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे सबसे पहले हनवारा स्थित बीएन टेलीकॉम के संचालक नवीन कुमार को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में यूपी के रिजवान के पास चोरी के मोबाइल बेचने की बात कही. इसके बाद सन्हौला के शीशम बगान में अपने मामा के घर रह रहे रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया. रिजवान ने पूछताछ में मुजफ्फर अंसारी के साथ मिलकर घोघा में मोबाइल चोरी करने और दुकानदार नवीन को बेचने की बात स्वीकारी. इसके बाद दो मोबाइल के साथ मुजफ्फर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version