इंटरसिटी में पायदान पकड़ लटके यात्री बोगी में पैर रखने की भी नहीं थी जगह
भागलपुर : दीपावली और छठ पूजा को लेकर अभी से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. भीड़ ऐसी कि बोगी में पैर रखने तक की जगह भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही. ज्यादातर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में यात्रियों की […]
भागलपुर : दीपावली और छठ पूजा को लेकर अभी से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. भीड़ ऐसी कि बोगी में पैर रखने तक की जगह भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही. ज्यादातर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.
रविवार को यह ट्रेन अपनी नियत समय दिन के 2:05 बजे से 55 मिनट के विलंब से तीन नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई. सुलतानगंज में मेगा ब्लॉक के कारण यह ट्रेन लेट से खुली. ट्रेन को तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खोला गया. लेट होने के कारण इस ट्रेन में यात्रियाें की काफी भीड़ थी. यात्री बोगी में चढ़ने के लिए पटरी पर खड़े थे. रविवार होने के कारण ट्रेनें नहीं थी.
स्लीपर में आरक्षित सीट वाले को चढ़ने में हो रही थी परेशानी: ट्रेन में एक स्लीपर बोगी में रहने के कारण आरक्षित सीट वाले यात्रियों को भी बोगी में चढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बोगी में किसी तरह चढ़ तो गये, लेकिन सीट पर पहले से ही यात्री ने कब्जा जमा लिया, इससे कई आरक्षित टिकट वालों को भी खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ा. दूसरी ओर महिला बोगी में भी पुरुष यात्रियों ने कब्जा जमा रखा था. कई यात्री बोगी में पायदान पकड़ कर यात्रा करने को मजबूर थे.