19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर बैठक बुला करती रहीं इंतजार इधर सबने नगर आयुक्त से कर ली चर्चा

भागलपुर : पूजा में सफाई और लाइट व्यवस्था को सही करने के लिए मेयर सीमा साहा द्वारा सोमवार को निगम सभागार में बुलायी गयी थी. सोमवार को निगम कार्यालय में मेयर आयीं, लेकिन जो बैठक मेयर की अध्यक्षता में होने वाली थी, वह बैठक नगर आयुक्त के कार्यालय में नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, डिप्टी […]

भागलपुर : पूजा में सफाई और लाइट व्यवस्था को सही करने के लिए मेयर सीमा साहा द्वारा सोमवार को निगम सभागार में बुलायी गयी थी. सोमवार को निगम कार्यालय में मेयर आयीं, लेकिन जो बैठक मेयर की अध्यक्षता में होने वाली थी, वह बैठक नगर आयुक्त के कार्यालय में नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और कई पार्षदों के साथ बैठक हुई. बैठक में सफाई और रोशनी के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिये और इसपर हर हाल में अमल करने को भी कहा.
लाइट नहीं लगने के कारण पार्षदों में काफी नाराजगी थी. नगर आयुक्त ने रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष को निर्देश दिया कि लाइट लगाने के निगम की दस टीम से मंगलवार से लाइट लगाने का काम शुरू किया जाये. दीपावली के पहले तक पूरी तेजी के साथ लाइट लगाया जाये. दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाये.
उन्होंने हर वार्ड के लिए 204 खरीदा जाये. बैठक में पार्षद सदानंद चौरसिया, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, उमर चांद, विधुबाला सिंह, खुशबू कुमारी, गोविंद बनर्जी, सरयुग प्रसाद साह, पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू समेत पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.
हर गली-मोहल्ला की जवाबदेही हो जायेगी तय
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और बैठक में आये पार्षदों के सालोंभर एक जैसी सफाई व्यवस्था की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के बाद सफाई व्यवस्था के लिए पूरी व्यवस्था की जायेगी. हर वार्ड के गली की सफाई की जिम्मेवारी सफाई कर्मी की होगी, उस सफाई कर्मी और वार्ड प्रभारी का नाम और नंबर उस वार्ड के गली के दीवार पर लिखा रहेगा.
ताकि सफाई व्यवस्था में कोई समस्या न हो. कुछ पार्षदों के डस्टबिन की बात पर नगर आयुक्त ने कहा कि घर-घर से कूड़ा उठाव होगा, तो कचरा की समस्या खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि अब एक ऐसी टीम बनेगी जिसमें सफाई में सबसे अच्छा काम करने वाले सफाई कर्मी को डोर-टू-डोर कचरा उठाव काम में लगाया जायेगा, जो उससे कम अच्छा काम करेगा तो उसे गली की सफाई कार्य में लगाया जायेगा और जो सफाई काम अच्छे तरीके से नहीं कर रहा होगा, तो उसे नाला की सफाई को लेकर बनाये गये गैंग में रखा जायेगा.
डिप्टी मेयर के नेतृत्व में दो दिन में चार सदस्यीय पार्षदों की बनेगी स्वच्छता टीम : वहीं बैठक में यह तय हुआ कि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय स्वच्छता टीम बनायी जायेगी. बैठक में पार्षदों ने कहा कि इसे स्वीकृति कौन देगा. इस पर फैसला हुआ कि नगर आयुक्त टीम को स्वीकृति प्रदान करेंगे और बोर्ड की बैठक में उसे पारित कर लिया जायेगा.
मेयर बोलीं- बैठक के पत्र पर आयुक्त की ओर से नहीं आया कोई जवाब
बैठक को लेकर मेयर सीमा साहा ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि बैठक बुलाने को लेकर मैंने 26 अक्तूबर को ही नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया है. जब जवाब ही नहीं आया है तो बैठक कहां से होगी. बैठक कहां हुआ मुझे कोई जानकार नहीं. मेयर के कार्यालय में दो पार्षद बैठक हुए थे.
बैठक नहीं बुलाने पर मेयर ने नगर आयुक्त के खिलाफ जिलाधिकारी को लिखा पत्र
वहीं दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा में रोशनी और सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर सीमा साहा द्वारा 26 अक्तूबर को नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया था और 29 अक्तूबर को बैठक बुलाये को कहा गया था. मेयर ने जिलाधिकारी को सोमवार को पत्र लिखकर गया गया कि सोमवार की निगम सभागार में होने वाली बैठक नगर आयुक्त द्वारा आहूत नहीं की गयी. जोकि ही खेद का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें