मरीज को चढ़ा दिया एक्सपायर स्लाइन, इमरजेंसी में भर्ती

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में रविवार रात बाल्टी कारखाना अम्बे रोड हुसैनाबाद निवासी दुकानदार सुजीत कुमार सुमन काे हड्डी रोग विभाग में एक्सपायर स्लाइन चढ़ा दिया गया. कुछ ही देर में सुजीत की हालत बिगड़ने लगी. लापरवाही का आलम यह था कि नर्स को जानकारी देने के बाद भी जरूरी पहल करने में विलंब करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 5:45 AM
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में रविवार रात बाल्टी कारखाना अम्बे रोड हुसैनाबाद निवासी दुकानदार सुजीत कुमार सुमन काे हड्डी रोग विभाग में एक्सपायर स्लाइन चढ़ा दिया गया. कुछ ही देर में सुजीत की हालत बिगड़ने लगी. लापरवाही का आलम यह था कि नर्स को जानकारी देने के बाद भी जरूरी पहल करने में विलंब करती रही.
अंत में परिजनों ने डॉक्टर को फाेन कर इस बात की जानकारी दी. डॉक्टर के आने पर सुजीत का इलाज आरंभ हुआ. पीड़ित की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुजीत पुरैनी के समीप सड़क हादसे में घायल हो गये थे. ऑटो इनके शरीर पर गिर गया था. जिससे इनके जांघ की हड्डी टूट गयी. मायागंज अस्पताल लेकर आये तो इमरजेंसी से हड्डी रोग विभाग में भेज दिया गया.
शाम करीब सात बजे नर्स आयी और सुजीत को पानी चढ़ाकर चली गयी. दस मिनट बाद सुजीत ठंड से कांपने लगा. हमें लगा मौसम का असर है. रात में तैनात नर्स को इसकी जानकारी दी गई. कई बार कहने के बाद नर्स देखने आयी हमें डांटते हुए कहा कुछ नहीं हुआ है, मरीज को गर्म कपड़ा दे दो. कंबल देने के बाद भी जब सुजीत की हालत नहीं सुधरी, तो डॉक्टर को फोन किया गया. डॉ ने मरीज को एविल की दवा खिलाने को कहा गया. जिसके बाद सुजीत की हालत स्थिर हुई.
दोबारा बिगड़ने लगी हालत
सुजीत को फिर से पानी चढ़ाना गया, तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. तभी नजर पानी के बोतल पर गयी. जांच के बाद पता चला कि पानी दो माह पहले ही एक्सपायर हो चुका है. अंत में इसकी हालत को देखते हुए आइसीयू में सोमवार को भर्ती कराया गया जहां इसकी हालत में सुधार है.
नर्स ने कहा- भागो यहां से, मुझे अभी सोना है
सुजीत के परिजनों ने बताया कि रात में जिस नर्स की ड्यूटी थी, वह हमारी बात सुन नहीं रही थी. तीन बार हालत बिगड़ने के बाद जब नर्स के पास गये तो हमसे कहा गया कि अभी सोने का समय है, जाओ सो जाओ. जब हमने जिद किया तो धमकी देते हुए भागने का दबाव बनाने लगी. किसी तरह आग्रह करने के बाद नर्स आयी.
मामला गंभीर है. इसमें किसकी लापरवाही है, इस बात की जांच की जायेगी. जो भी दोषी होंगे उसपर कठोर कार्रवाई होगी.
डॉ आरसी मंडल, अस्पताल अधीक्षक, मायागंज अस्पताल

Next Article

Exit mobile version