मुख्य आरोपित टीएन फेसबुक पर हुआ लाइव, कहा – रास्ते में कांटे, निकालने में बहता है खून

नवगछिया : नंदकिशोर मंडल हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपित नवगछिया नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए खरीक पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव था टीएन : एक तरफ पुलिस टीएन यादव को तलाश कर रही है, तो दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:48 AM
नवगछिया : नंदकिशोर मंडल हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपित नवगछिया नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए खरीक पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव था टीएन : एक तरफ पुलिस टीएन यादव को तलाश कर रही है, तो दूसरी ओर टीएन यादव देर शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव था.
करीब 20 मिनट तक वह लाइव रहा. इस दौरान उसने कहा कि नंदकिशोर हत्याकांड से मेरा कोई लेना देना नहीं है. अापराधिक तत्व मेरे पिता विनोद यादव हत्याकांड के गवाहों को टारगेट कर रहे हैं. टीएन ने कहा 21 अक्तूबर से ही मैं बाहर हूं. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है. मामले की निष्पक्ष जांच होने पर यदि मुझे दोषी पाया गया तो मैं आत्मसमर्पण कर दूंगा.
इस दौरान टीएन भावुक हो गया. उसने अपने पिता को यादव करते हुए कहा कि अब नवगछिया रहने लायक जगह नहीं रहा. मन करता है इसे छोड़ दूं. टीएन ने लाइव देख रहे लोगों से भी सवाल किया कि क्या मुझे नवगछियाछोड़ देना चाहिए. टीएन ने कहा कि नवगछिया में मेरे पिता द्वारा मेहनत से अर्जित की गयी संपत्ति है.
यहां की जनता ने मुझे नगर का उपाध्यक्ष बना कर प्यार दिया है. यहां जनता की सेवा भी करनी है. लेकिन जब नाहक किसी मामले में मेरा नाम घसीटा जाता है तो दिल टूट जाता है. टीएन ने कहा कि मैं संषर्घ कर रहा हूं. रास्ते कांटों से भरे हैं. कांटोंको निकालने में खून बहता है. टीएन ने कहा कि दरोगी सिंह हत्याकांड में भी मुझे साजिश के तहत फंसाया गया था. लेकिन मुझे न्याय मिला. इस मामले में भी मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा.
26 को मिला था नंदकिशोर का शव
खरीक के लोदीपुर में रह रहे चापर निवासी नंदकिशोर मंडल का शव 26 अक्तूबर को खरीक के दादपुर स्थित एक केला बागान से बरामद किया गया था. उसके चेहरे और गले पर प्रहार के निशान थे. नंदकिशोर की मां सीता देवी के बयान पर इस टीएन सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है. नंदकिशोर विनोद यादव हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त था. अभी वह जमानत पर जेल से बाहर था.
हत्याकांड में आ सकते हैं और भी नाम : थानाध्यक्ष
खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी टीएन यादव, उसके चाचा जयकृष्ण यादव, रंगरा ओपी के चापर निवासी अरविंद यादव, रूपेश यादव, लोधा यादव और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्याकांड में कुछ नये नाम भी सामने आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version