सभी 40 सीटों पर जीतेंगे : शाहनवाज

भागलपुर : भागलपुर : भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भागलपुर समेत लोकसभा की सभी चालीस सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. बिहार में एकजुटता के साथ एनडीए चुनाव की तैयारी कर रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा, लोजपा और रालोसपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:54 AM
भागलपुर : भागलपुर : भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भागलपुर समेत लोकसभा की सभी चालीस सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. बिहार में एकजुटता के साथ एनडीए चुनाव की तैयारी कर रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा, लोजपा और रालोसपा 31 सीटों पर चुनाव जीते थे.
नीतीश कुमार के आने से एनडीए को और मजबूती मिली है. इसका नतीजा प्रदेश की सभी 40 सीटों पर देखने को मिलेगा और हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि लोजपा और रालोसपा के साथ बात चल चल रही है. एनडीए के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को एनडीए के कार्यकर्ता मजबूती के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि कौन किसी सीट पर लड़ेगा अभी तय नहीं हुआ है. प्रदेश नेतृत्व आपस में बैठक कर इस बारे में निर्णय लेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एकजुट हैं. रालोसपा पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के भरोसे के साथी है. कांग्रेस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस भाषा के मर्यादा के भूल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पटेल की जयंती पर बुधवार को शरीद भगत सिंह चौक से कचहरी चौक स्थित सरदार पटेल चैक एकता दौड़ का आयोजन किया गया है.
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्र मिश्र, लोकसभा पालक हरिवंश मणि सिंह, विजय मित्रा मंडल के अध्यक्ष सुधीर भगत उपस्थित थे. इसके अलावे, पृथ्वीराज, रूबी दास,अश्विनी जोशी मोंटी,आलोक सिंह बंट्टू सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version