मुनिराज के शरीर पर नहीं था जख्म जांच होने तक कमरा रहेगा सील
भागलपुर : जैन मुनिराज विप्रण सागर महाराज के शव का गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया. प्राथमिक जांच रिपोर्ट में इनके शरीर में किसी तरह का जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. अब पुलिस जांचने में जुटी है कि मंदिर प्रबंधन समिति में महाराज का कितना हस्तक्षेप […]
भागलपुर : जैन मुनिराज विप्रण सागर महाराज के शव का गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया. प्राथमिक जांच रिपोर्ट में इनके शरीर में किसी तरह का जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. अब पुलिस जांचने में जुटी है कि मंदिर प्रबंधन समिति में महाराज का कितना हस्तक्षेप था. छह माह में इनका किसी से वैचारिक मतभेद भी हुआ क्या.
मुनिराज विप्रण सागर महाराज के कमरे में भरी हैं यंत्र और पुस्तक
जिस कमरे में मुनिराज ने आत्महत्या किया, वहां एक बार फिर पुलिस जांच के लिए गयी. कमरे में काफी संख्या में धार्मिक पुस्तक, यंत्र समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. सभी सामानों की सूची बनायी जा रही है. पुलिस के हाथ कई दस्तावेज भी लगे हैं, जिसकी गहन जांच करायी जा रही है. हालांकि मामला मंदिर प्रबंधन और धार्मिक आस्था से जुड़ा है, ऐसे में यहां के लोग लगातार पुलिस से आग्रह कर रहे हैं कि पुस्तक और यंत्र को सार्वजनिक न किया जाये. पुलिस भी धार्मिक भावना का खयाल कर रही है.
मुनिराज का मोबाइल उगल सकता है राज
घटना के बाद पुलिस ने मुनिराज विप्रण महाराज का मोबाइल जब्त कर लिया है. इनके लोगों का ही कॉल ज्यादा आता था. पुलिस सूत्रों की मानें तो महाराज ने घटना से कुछ देर पहले एक कॉल किया था. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अंतिम कॉल मुनिराज ने किसे किया था. फोन पर किससे और किस तरह की बात हुई. मामला हाइ प्रोफाइल होने के साथ-साथ धार्मिक भी है. इस वजह से भी पुलिस इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.
पुलिस सुरक्षा बढ़ी, कमरा किया सील
आत्महत्या के बाद मुनिराज का कमरा सील कर दिया गया है. कमरे के बाहर और परिसर के अंदर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. घटना की जानकारी के बाद कई लोग सामने आये और मुनिराज के कमरे के अंदर जाने का प्रयास अंतिम दर्शन के खयाल से कर रहे थे. जिससे पुलिस को शक था कि कहीं सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो जाये. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कमरे को जांच होने तक सील कर दिया है.
सुबह होते ही मुनिराज के अंतिम दर्शन को मंदिर में जुटने लगे भक्त
घटना की जानकारी होने के साथ ही बुधवार सुबह भक्तों का आना आरंभ हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए ललमटिया पुलिस ने आनन-फानन में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं भक्त मुनिराज का अंतिम दर्शन करने के बाद आंसू रोक नहीं पा रहे थे. भक्तों का कहना था कि आत्महत्या अंतिम विकल्प नहीं था. अगर उनको जीवन का त्याग ही करना था तो समाधि भी एक रास्ता था.