15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिवाली पानी के लिए होगी मारामारी, घटा गंगा का जलस्तर

भागलपुर : गंगा के तेजी से घट रहे जलस्तर का असर बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल पर दिखा. बुधवार को ड्राय इंटकवेल में बुधवार की सुबह से पानी आना एकाएक कम हो गया. उसके दो मोटर में पानी आना बंद हो गया. पानी बंद होने की खबर पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों ने तुरंत बिजनेस […]

भागलपुर : गंगा के तेजी से घट रहे जलस्तर का असर बरारी वाटर वर्क्स के इंटकवेल पर दिखा. बुधवार को ड्राय इंटकवेल में बुधवार की सुबह से पानी आना एकाएक कम हो गया. उसके दो मोटर में पानी आना बंद हो गया. पानी बंद होने की खबर पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों ने तुरंत बिजनेस हेड राजीव मिश्रा को दिया.
बिजनेस हेड तुरंत वाटर वर्क्स पहुंचे और इंटक वेल के पास जाकर जानकारी ली. वहां के कर्मियों ने गाद को साफ किया तो पानी धीरे-धीरे आना शुरू हुआ. अक्तूबर में पहली बार वाटर वर्क्स में पानी संकट से एजेंसी और बुडको के अधिकारियों की नींद उड़ गयी. बिजनेस हेड ने ड्राय इंटक वेल से आगे जहां पाइप गया, वहां पर नाव से टीम को भेजी गयी.
उस स्थान पर जलस्तर सात फीट बचा हुआ था. वहीं ड्राय इंटकवेल से आठ से दस फीट गंगा दूर चली गयी है. पानी के इस संकट से ऐसा लग रहा है दीवाली में शहरवासियों को जल संकट का सामना कर पड़ सकता है. इसी तरह गंगा का जलस्तर तेजी से घटा तो नवंबर में ही जल संकट और गहरा सकता है. गंगा के मुख्य धार के नवगछिया की ओर बहने से जल संकट के समाधान में परेशानी आ सकती है
  • ह्यूम पाइप से गाद को किया जायेगा साफ
  • इंटक वेल में भरा गाद अक्तूबर में पहली बार जल संकट के आसार
  • पैन इंडिया व बुडको के अधिकारी हुए परेशान, ड्राय इंटकवेल से 8 से 10 फीट दूर गया गंगा का जलस्तर
  • एजेंसी के बिजनेस हेड पहुंचे इंटकवेल, ली जानकारी, कहा-गाद को कराया जायेगा साफ
वाटर वर्क्स के ड्राय इंटकवेल में बुधवार की सुबह से पानी का आना एकाएक बंद हो गया. इंटकवेल से गंगा का जल स्तर आठ से दस फीट दूर चला गया है. जहां से पाइप द्वारा पानी ड्राय इंटक वेल में आ रहा था, वहां नाव से टीम को भेजा गया तो उस स्थान पर मात्र सात फीट पानी है. बुडको के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. हयूम पाइप से गाद को निकाला जायेगा. जल संकट नहीं होने दिया जायेगा.
राजीव मिश्रा, बिजनेस हेड, पैन इंडिया एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें