38 साल बाद कमिश्नर ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, पकड़ायी कई गड़बड़ियां

भागलपुर : भागलपुर जैसे पुराने कलेक्ट्रेट के लिए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का दौरान ऐतिहासिक था, क्योंकि 23 अगस्त 1979 को तत्कालीन कमिश्नर एएन पाठक के बाद फिर दौरा शुक्रवार को हुआ. अपने ऐतिहासिक दौरा में कमिश्नर ने स्थापना व विधि शाखा के कामों की समीक्षा की. डीएम प्रणव कुमार के चैंबर में दोनों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 7:49 AM
भागलपुर : भागलपुर जैसे पुराने कलेक्ट्रेट के लिए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का दौरान ऐतिहासिक था, क्योंकि 23 अगस्त 1979 को तत्कालीन कमिश्नर एएन पाठक के बाद फिर दौरा शुक्रवार को हुआ. अपने ऐतिहासिक दौरा में कमिश्नर ने स्थापना व विधि शाखा के कामों की समीक्षा की.
डीएम प्रणव कुमार के चैंबर में दोनों ही शाखा की बारी-बारी से एक-एक बिंदुओं की जांच की. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गयी, जिसको लेकर दिशा-निर्देश दिये. मौके पर डीएम प्रणव कुमार के अलावा प्रशिक्षु आइएएस तरणजोत सिंह, एडीएम राजेश झा राजा, डीटीओ राजेश कुमार, स्थापना शाखा के वरीय प्रभारी दीपु कुमार थे.
यह पकड़ी गयी गड़बड़ियां
स्थापना शाखा
  • – अप्रैल में कमिश्नर ने कहलगांव अनुमंडल का निरीक्षण किया और वहां पर स्व विजय कुमार सिन्हा के पास बकाया 19.58 लाख रुपये बकाया रहने के बाद भी उन्हें सेवांत लाभ तथा उनके पुत्र की अनुकंपा बहाली करने पर जांच का निर्देश दिया. निरीक्षण टिप्पणी पर कमिश्नर ने स्थापना शाखा के कार्यालय अधीक्षक, प्रधान लिपिक व कर्मी से जवाब मांगा, तो वे कुछ नहीं बोल पाये.
  • – वर्ष 2014-15 से अब तक 29 विभागीय जांच मामले लंबित हैं. इसको लेकर एक माह के अंदर निबटारे का निर्देश दिया.

    विधि शाखा
  • – अभिलेखागार में नवंबर 2017 में नकल आवेदन फाइल किया, जो विधि शाखा में मई में आया. इस तरह सात माह तक नकल आवेदन की देरी का क्या कारण रहा. अभिलेखागार से नकल आवेदन का तय समय में निबटान की व्यवस्था हो.
  • – हाइकोर्ट से पारित सीडब्लूजेसी के आदेश का पालन होना चाहिए, ताकि उस आदेश को लेकर वादी एमजेसी में दोबारा कोर्ट नहीं जाये. अधिकतर एमजेसी के वाद स्थानीय उदासीनता के कारण हुए हैं. इस पर मंथन हो.
  • – शराबबंदी के मामले में 200 से अधिक केस लंबित हैं. इसको लेकर वाहन जब्ती के मामले को जल्द निबटाने की कार्रवाई को तेज की जाये.

Next Article

Exit mobile version