Advertisement
आओ गोल करें, प्रभात खबर टूर्नामेंट, भागलपुर ने बांका को 3-1 से हराया
बांका : आओ गोल करें, प्रभात खबर टूर्नामेंट के तहत आरएमके मैदान में आयोजित एक अहम मैच में भागलपुर बाॅम्बर्स की टीम ने बांका ब्रेवहार्ट को पराजित किया. भागलपुर ने यह मुकाबला 3-1 से अपने नाम किया. इससे पहले मैच का शुभारंभ डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुशवाहा, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षण जितेंद्र सिंह, […]
बांका : आओ गोल करें, प्रभात खबर टूर्नामेंट के तहत आरएमके मैदान में आयोजित एक अहम मैच में भागलपुर बाॅम्बर्स की टीम ने बांका ब्रेवहार्ट को पराजित किया. भागलपुर ने यह मुकाबला 3-1 से अपने नाम किया. इससे पहले मैच का शुभारंभ डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुशवाहा, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षण जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता सह फुटबॉल संघ अध्यक्ष मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से फुटबॉल पर किक मारकर व गुब्बारा उड़ाकर किया.
जबकि, टॉस बांका टीम ने जीता. मैच आरंभ होने के साथ खेल में रोमांच भर गया. प्रथम हाफ के छह मिनट में भागलपुर बाॅम्बर्स की ओर से आठ नंबर जर्सी जयराम मुर्मू ने पहला गोल दागा. इसी खिलाड़ी ने दूसरा गोल 34वां मिनट में व तीसरा 54वां मिनट में दाग दिया. जबकि, बांका ब्रेवहार्ट की ओर से 62वां मिनट में 16 नंबर जर्सी रामजी मुर्मू ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल किया. लिहाजा, भागलपुर टीम को विजयी घोषित कर दिया गया. मैच 70 मिनट अवधि तक खेला गया.
राेमांचक मैच ने दर्शकों को अंतिम क्षण तक बांधे रखा. मैच में रेफरी की भूमिका मुंगेर के सतीश कुमार, मो सलाम, अजय कुमार व जमालपुर के देवराज ने निभायी. कमेंटेटर की भूमिका सुबोध झा ने निभायी. मैच को देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मैच में स्पॉन्सर की भूमिका महादेव इंकलेव कंपनी ने निभायी, जबकि सफलीभूत आयोजन में जिला फुटबॉल संघ ने महती भूमिका अदा की.
प्रभात खबर महामुकाबला में रही कांटे की टक्कर, मुंगेर बनाम खगड़िया का मैच रहा ड्रॉ
मुंगेर : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट के महामुकाबला में शुक्रवार को मुंगेर बनाम खगड़िया के बीच बाल्मीकि मैदान शीतलपुर-सीताकुंड में मैच खेला गया. कांटे की टक्कर में मैच गोल रहित बराबरी पर रहा. खेल प्रारंभ होने से पहले जहां मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, समाज सेवी भूपनारायण मिश्रा, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ निधि व आइएमसी के वरीय अधिकारी मनोज कुमार ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं मैच ड्राॅ रहने पर दोनों टीमों के कप्तान को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया.
मैच प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मुंगेर टीम को तीन बेहतरीन मौका मिला, लेकिन खिलाड़ी गेंद को गोल पोस्ट में नहीं डाल सके. जबकि, दो मौका खगड़िया टीम को भी मिला. इसे खिलाड़ी गोल में नहीं बदल पाये. मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तकनीकी खेल का भी प्रयोग किया. बावजूद इसके गोल करने में खिलाड़ी कामयाब नहीं हो सके. कांटे की इस टक्कर में मुंगेर व खगड़िया टीम के खिलाड़ी ने एक भी गोल नहीं कर सकी.
इसके कारण मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ. टूर्नामेंट नियम के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट निर्णायक मंडली ने देकर खेल के विधिवत समाप्ति की घोषणा की. मैदान में मैच देखने के लिए दर्शकों की खचाखच भीड़ रही. जो मुंगेर ही नहीं बल्कि खगड़िया टीम को भी बेहतरीन खेल के लिए तालियां बजा कर हौसला बढ़ाते रहे. खगड़िया के खिलाड़ियों को दर्शकों ने यह महसूस नहीं होने दिया कि आप दूसरे जिले में खेल रहे है. खेल के अंत तक मैदान में दर्शक जमा रहें.
अब चार नवंबर को जमुई से भिड़ेगा मुंगेर
प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंगेर का अगला मुकाबला चार नवंबर को जमुई से होगा. यह मुकाबला जमुई में होगा. टीम कोच भवेश कुमार ने बताया कि जमुई से मुकाबले के लिए टीम के खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस में लगे हुए हैं. बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement