भागलपुर : कम आवाज में बजेंगे लाउडस्पीकर डीजे पर प्रतिबंध

भागलपुर : सदर एसडीओ आशीष नारायण व सिटी डीएसपी व डीएसपी विधि व्यवस्था ने टाउन हॉल में सभी 160 पूजा समिति के मेढ़पति के साथ काली पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक की. इसमें पूजा समिति के मेढ़पति ने डीजे की अनुमति देने की मांग की. एसडीओ ने कहा कि कोर्ट ने डीजे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 9:46 AM
भागलपुर : सदर एसडीओ आशीष नारायण व सिटी डीएसपी व डीएसपी विधि व्यवस्था ने टाउन हॉल में सभी 160 पूजा समिति के मेढ़पति के साथ काली पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक की. इसमें पूजा समिति के मेढ़पति ने डीजे की अनुमति देने की मांग की. एसडीओ ने कहा कि कोर्ट ने डीजे पर प्रतिबंध किया है.
कम आवाज में लाउडस्पीकर बजा सकते हैं. सदर एसडीओ ने परब्बती पूजा समिति को निर्देश दिया कि वह सबसे आगे विसर्जन जुलूस में रहते हैं, इस कारण वह चलायमान रहेंगे तथा उनके पीछे का जुलूस भी चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version