10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

परेशानी व सुरक्षा को लेकर 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की भागलपुर : सात नवंबर 2018 को होने वाली काली पूजा और 10 नवंबर 2018 को होने वाले काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर एसएसपी ने जिला के सभी डीएसपी/एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है. दिये गये दिशा निर्देश में […]

परेशानी व सुरक्षा को लेकर 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की
भागलपुर : सात नवंबर 2018 को होने वाली काली पूजा और 10 नवंबर 2018 को होने वाले काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर एसएसपी ने जिला के सभी डीएसपी/एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है. दिये गये दिशा निर्देश में पूजा से पूर्व संबंधित इलाकों में विधि व्यवस्था को लेकर होने वाली परेशानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की है. उक्त बिंदुओं को एसएसपी द्वारा किये जाने वाले अपराधी समीक्षा बैठक में विस्तृत चर्चा की जायेगी. इस दौरान एसएसपी ने माओवादी/उग्रवादी हमले को लेकर भी जिला पुलिस को अलर्ट किया है.
उक्त बिंदुओं पर मांगी गयी रिपोर्ट
सभी संवेदनशील स्थानों और मोहल्लों में शांति समिति की बैठक कर लोगों को होने वाली समस्याओं और उसके निदान संबंधित जानकारी एकत्रित करना होगा.
हर एक विसर्जन जुलूस को लाइसेंस देने और इसकी सूची बनानी होगी. संवेदनशील स्थान पर पूर्व से स्थायी पुलिस पार्टी की तैनाती करनी होगी.
धार्मिक संस्थाओं की गतिविधियों, अफवाह फैलाने वाले वांछित लोगों और असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करना होगा.
अफवाह फैलाये जाने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी लाउडस्पीकर से अविलंब अफवाह का खंडन कर इलाके में शांति बहाल कराना सुनिश्चित करायेंगे.
आने वाली सूचनाओं के संग्रह के लिए शहरी और ग्रामीण थाना के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विशेष शाखा के पदाधिकारियों की सहायता लेना सुनिश्चित कराएंगे.
पटाखों के बहाने दुकानदारों द्वारा अवैध ढंग से विस्फोटक पदार्थों की चेकिंग के लिये होलसेलरों और पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस को चेकर करना और दुकान की तलाशी लेना सुनिश्चित कराएंगे.
दीपावली के अवसर पर थाना क्षेत्र में चलने वाले जुआ के फड़ों और जुआरियों पर सख्त कार्रवाई साथ ही इसके रोकथाम के लिए इलाके में सघन पुलिस गश्ती सुनिश्चित कराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें