भागलपुर : 10 तक घाट करें तैयार

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की समीक्षा भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि जमालपुर से बम निरोधक दस्ता की भागलपुर में प्रतिनियुक्ति होगी. अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में विशेष निगरानी रखी जायेगी. काली पूजा व छठ पूजा को शांति व सौहार्द के साथ मनाने पर जोर देने के निर्देश दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 9:47 AM
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था की समीक्षा
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि जमालपुर से बम निरोधक दस्ता की भागलपुर में प्रतिनियुक्ति होगी. अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में विशेष निगरानी रखी जायेगी. काली पूजा व छठ पूजा को शांति व सौहार्द के साथ मनाने पर जोर देने के निर्देश दिये. वे अपने चैंबर में विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा व सदर एसडीओ आशीष नारायण को 10 नवंबर तक छठ घाट को तैयार करने की जिम्मेदारी दी. नगर निगम के स्मार्ट सिटी से लगे सीसीटीवी का नियंत्रण एसएसपी की निगरानी में होगा. तातारपुर चौक से होकर गुजरनेवाली प्रतिमा विसर्जन की रिपोर्ट भी डीएम व एसएसपी से देने का निर्देश दिया. कहा कि तीन से चार दिनों के भीतर विसर्जन रूट व समय का निर्धारण कर लें.
कहा कि दीपावली के अवसर पर धार्मिक कार्य करने के लिए मिट्टी खोदने के क्रम में अक्सर हादसे हाेते हैं, जिसपर चौकीदार से निगरानीकराने को कहा गया है. विसर्जन के स्थल पर माइकिंग की सुविधा होनी चाहिए. मौके पर डीआइजी विकास वैभव सहित भागलपुर व बांका के डीएम व एसएसपी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version