चोरी कर भागते दो धराये पीटा, किया पुलिस के हवाले
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार रात ट्रक से माल चोरी करने के मामले में दो चोरों को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनायी कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चोरों में उर्दू बाजार निवासी सूरज कुमार यादव […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार रात ट्रक से माल चोरी करने के मामले में दो चोरों को लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनायी कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चोरों में उर्दू बाजार निवासी सूरज कुमार यादव और इशाकचक निवासी सोनू साह शामिल है.सूरज को रविवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पहली घटना शुक्रवार रात तिलकामांझी क्षेत्र के सैंडिस कम्पाउंड पार्किंग के सामने स्थित एक मार्केट के बाहर की है. जहां बख्तियारपुर स्थित रानी सराय के रहने वाले अरविंद कुमार अपने मिनी ट्रक पर सामान लोड कर पहुंचे थे. रात होने की वजह से वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक में ही सो गये. इसी दौरान देर रात ट्रक के डाले से आयी आवाज से उनकी नींद खुल गयी.
उतरकर देखा कि ट्रक के डाले का तिरपाल कटा हुआ था और एक व्यक्ति ट्रक के सामान को लेकर भाग रहा था. मार्केट के गार्ड के सहयोग से उन्होंने सूरज कुमार यादव नामक चोर को सामान के साथ पकड़ कर तिलकामांझी पुलिस को सौंप दिया.
दूसरी ओर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के डिक्सन मोड़ बस स्टैंड के सामने मुंदीचक स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम में शनिवार देर रात खड़े ट्रक पर लदे माल को रिक्शे पर लादकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर धुनायी कर दी.
मामले में ट्रक मालिक मुंदीचक निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनके ट्रक पर माल लदा हुआ था. इसी दौरान इशाकचक निवासी सोनू साह नामक चोर ट्रक पर लदे माल में से जर्दा का एक बोरा लेकर सड़क पर एक रिक्शा पर रखकर भागने लगा. उन्होंने चोर को खदेड़कर पकड़ लिया और उसके पास से सामान बरामद कर लिया.
चोर पकड़े जाने का शोर सुन आसपास के लोग भी जाग गये और चोर की जमकर धुनायी कर दी. देर रात करीब दो बजे इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को चोर को सौंप दिया. थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि सोमवार को चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.