धनतेरस पर 1312 कराेड़ का हुआ कारोबार

पटना/भागलपुर : धनतेरस पर सोमवार को पूरे राज्य में करीब 1312 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. व्यापारियों के मुताबिक अकेले भागलपुर व आसपास में लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. यहां ऑटोमोबाइल बाजार में करीब 90 करोड़, तो रियल एस्टेट बाजार में करीब 50 करोड़ का कोराबार हुआ.हालांकि, कारोबारियों की मानें तो पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 8:02 AM
पटना/भागलपुर : धनतेरस पर सोमवार को पूरे राज्य में करीब 1312 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. व्यापारियों के मुताबिक अकेले भागलपुर व आसपास में लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. यहां ऑटोमोबाइल बाजार में करीब 90 करोड़, तो रियल एस्टेट बाजार में करीब 50 करोड़ का कोराबार हुआ.हालांकि, कारोबारियों की मानें तो पिछले साल से इस बार धनतेरस पर धन कम बरसा.
अनुमान के अनुसार सूबे में कारोबार में 10% से अधिक की गिरावट रही. इस बार सबसे अधिक सर्राफा बाजार में लगभग 390 करोड़ का कारोबार हुआ है. दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल बाजार रहा, जिसमें लगभग 350 करोड़ का कारोबार हुआ. लगभग 220 करोड़ की कारें, 85 करोड़ की बाइक व करीब 45 करोड़ के अन्य वाहनों की बिक्री हुई. वहीं, करीब 335 करोड़ का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हुआ.
बाजार में महीनों से गिरावट होने से आज कारोबार उम्मीद से कम हुआ है. इसका मुख्य कारण ई-मार्केटिंग है. ई-मार्केटिंग के कारण मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य कारोबार पर अधिक असर देखा जा रहा है.
शैलेंद्र सराफ, अध्यक्ष, ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स
इस बार सर्राफा बाजार में वह चमक देखने को नहीं मिली, जिसकी उम्मीद कारोबारियों को थी. एक तो सुखाड़ ऊपर से पैसे की कमी के कारण धनतेरस पर किसानों की भागीदारी कम रही. इससे उम्मीद से कम कारोबार हुआ.
शिव कुमार वर्मा, अध्यक्ष, जिला स्वर्णकार संघ
फाइनेंस की सुविधा शोरूम में ऑन स्पॉट मिलने के कारण लोगों ने एक से अधिक सामान भी खरीदे. कुल मिलाकर देखा जाये तो इलेक्ट्रोनिक्स बाजार संतोषजनक रहा है.
अनुज कुमार सिंह, महाप्रबंधक, आदित्य विजन
ऑनलाइन खरीदारी का सबसे बुरा असर माेबाइल के कारोबार पर पड़ा है. इस बार 30% कम कारोबार हुआ. दुकानदारों ने अपनी बचत में से ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की, पर पूरी तरह सफल नहीं रहे.
सुजीत कुमार, सचिव, ऑल इंडिया मोबाइल डीलर
बीमा व रोड टैक्स बढ़ने से ऑटोमोबाइल में 20% तक की गिरावट देखी गयी है. बड़ी गाड़ी लेने के लिए ग्राहक झारखंड जा रहे हैं. विदेशी कार कंपनियों के शोरूम झारखंड में हैं, पर उनके सेल्स एजेंट बिहार में कार बुक कर रहे हैं.
नितिन कुमार, एमडी, किरण ऑटो

Next Article

Exit mobile version