विवाहिता व जुड़वा बच्चों की गला दबा कर हत्या
गोपालपुर(नवगछिया) : थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता कंचन कुमारी व उसके तीन माह के जुड़वा बच्चे (एक लड़का व लड़की) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पति मुकेश साह, उसकी मां तथा उसके छोटे भाई की पत्नी ने ही घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों के अनुसार हत्या […]
गोपालपुर(नवगछिया) : थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता कंचन कुमारी व उसके तीन माह के जुड़वा बच्चे (एक लड़का व लड़की) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पति मुकेश साह, उसकी मां तथा उसके छोटे भाई की पत्नी ने ही घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों के अनुसार हत्या के बाद कंचन कुमारी के शव को फंदे से लटका दिया गया. गोपालपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
मृतका के मायका पूर्णिया से उसके माता-पिता व अन्य परिजन सिंघिया मकंदपुर गांव पहुंचे और बताया कि अगस्त में मेरी पुत्री ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. कुछ दिन पूर्व ही मेरी बेटी यहां आयी थी. दामाद उसकी मां व छोटे भाई की पत्नी ने बच्चों सहित बेटी को मार दिया. मृतका के परिजनों के अनुसार दामाद का अवैध रिश्ता उसके छोटे भाई की पत्नी से था. हालांकि अभी तक मृतका के परिजनों ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है.
गोपालपुर पुलिस ने पति मुकेश साह, उसकी मां व उसके छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने गोपालपुर पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान करने का निर्देश दिया. इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. गांव में इस बात की भी चर्चा है कि महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से आजिज खुद ही अपने बच्चों को मार कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.