कोचिंग संचालक व मोहल्लेवालों की मारपीट में बच्ची समेत कई घायल
भागलपुर: एक पक्ष से घायल मुहल्लेवासी प्रमोद रजक, सुबोध रजक ने बताया कि बस्ती के कुछ शरारती बच्चों ने छात्रों के एक-दो साइकिल की हवा निकाल दी. इस पर कोचिंग के संचालक आलोक यादव व वहां पढ़नेवाले छात्रों ने हमलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. गड़ासा से पहले सुबोध रजक को मार कर घायल […]
भागलपुर: एक पक्ष से घायल मुहल्लेवासी प्रमोद रजक, सुबोध रजक ने बताया कि बस्ती के कुछ शरारती बच्चों ने छात्रों के एक-दो साइकिल की हवा निकाल दी. इस पर कोचिंग के संचालक आलोक यादव व वहां पढ़नेवाले छात्रों ने हमलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
गड़ासा से पहले सुबोध रजक को मार कर घायल किया गया. बीच-बचाव में गये प्रमोद रजक भी घायल हो गये. मारपीट के दौरान ही पांच साल की बच्ची स्वाति कुमारी भी घायल हो गयी. उसे साइकिल फेंक कर मारा गया, जिससे स्वाति का सिर फूट गया.
छेड़खानी का विरोध किये तो पीट दिया कोचिंग संचालक आलोक के परिजनों ने बताया कि मुहल्ले के कुछ युवा कोचिंग में पढ़नेवाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. इस बात की जानकारी होने पर जब आलोक उक्त युवकों को समझाने पहुंचे तो उनके साथ प्रमोद रजक, सुबोध रजक व अन्य ने मारपीट की. अपने सर को पीटते देख छात्र भी आक्रोशित हो गये. मुहल्लेवासियों ने छात्र सुमन, निरंजन, अमित को भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद मुहल्ले में तनाव का माहौल है.