रणक्षेत्र बनी साहेबगंज बिंद टोली
भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज बिंद टोली में शनिवार की सुबह गुरुकुल लक्ष्मी राय कोचिंग के संचालक-वहां पढ़नेवाले छात्र और मुहल्लेवासी आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई लोगों को चोटें आयी है. गंभीर रूप से घायल कोचिंग संचालक आलोक यादव का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है, […]
भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज बिंद टोली में शनिवार की सुबह गुरुकुल लक्ष्मी राय कोचिंग के संचालक-वहां पढ़नेवाले छात्र और मुहल्लेवासी आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें कई लोगों को चोटें आयी है. गंभीर रूप से घायल कोचिंग संचालक आलोक यादव का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है, जबकि आंशिक चोटिल लोगों का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में. आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने कोचिंग के बाहर रखी छात्रों की कई साइकिलों को तोड़ दिया. विरोध में छात्र उसी साइकिल को उठा कर मुहल्लेवासियों पर फेंकने लगे.
इसमें एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद मामले की शिकायत लेकर छात्र और कोचिंग संचालक ललमटिया थाने पहुंचे. पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस पर छात्रों ने थाने में हंगामा किया. बाद में दूसरे पक्ष के लोग भी मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचे. दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही थी.
थाना प्रभारी पहुंची जांच में : घटना की जानकारी मिलने के बाद ललमटिया थानाध्यक्ष ज्ञान भारती सदल-बल बिंद टोली पहुंची. दोनों पक्षों पक्ष से बात की. घायलों का बयान लिया. थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों का आश्वस्त किया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.