भागलपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, बौद्धिक सत्र को कल करेंगे संबोधित

भागलपुर : अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत शाम 6:15 बजे भागलपुर पहुंचे. वो भागलपुर के खलीफाबाग चौक स्थित पूर्व जिला संघ चालक स्वर्गीय शंकर शुक्ला के घर पहुंचे. रात को वहीं पर विश्राम और भोजन का कार्यक्रम हुआ. सोमवार को खलीफाबाग चौक स्थित आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 9:35 PM

भागलपुर : अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत शाम 6:15 बजे भागलपुर पहुंचे. वो भागलपुर के खलीफाबाग चौक स्थित पूर्व जिला संघ चालक स्वर्गीय शंकर शुक्ला के घर पहुंचे. रात को वहीं पर विश्राम और भोजन का कार्यक्रम हुआ. सोमवार को खलीफाबाग चौक स्थित आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पहले संघ परिवार के लाेगों से मिलेंगे और दिन के ढाई बजे संघ प्रमुख बौद्धिक सत्र को संबोधित करेंगे.

स्वर्गीय शंकर शुक्ला के पुत्र नीरज शुक्ला वर्तमान में संघ के नगर सामाजिक सद्भाव प्रमुख हैं. उनके आगमन को लेकर खलीफाबाग से नीरज शुक्ला के आवास तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. सीआइडी की टीम पहले से यहां पहुंच कर नीरज शुक्ला के घर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. देवघर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संघ प्रमुख शाम सवा छह बजे के करीब भागलपुर पहुंचे. उनके साथ जेड प्लस की सुरक्षा के अलावे झारखंड की पुलिस और भागलपुर की पुलिस के अधिकारी और लोकल थाना की पुलिस पहुंची थी. सुरक्षा इस तरह कड़ी की गयी थी कि आसपास खड़ी गाड़ियों की भी पुलिस चेकिंग कर रही थी. संघ के लोग पहले से उनके आगमन को लेकर तैयार थे.

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की गयी थी. संघ के पदाधिकारी और सदस्य तैयारी को लेकर थे. कोई गेट, तो कोई भीतर की तैयारी में लगे थे. संघ प्रमुख के आगमन पर संघ के नगर सामाजिक सद्भाव प्रमुख नीरज शुक्ला के आवास पर संघ के जिला प्रचार प्रमुख हरविंद नारायण भारती, प्रचारक राणा प्रताप, योगेश पांडे, संजीव, दीपक के अलावे इस कार्यक्रम की तैयारी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में निरंजन साह, सुधीर भगत, संतोष कुमार, संदीप शर्मा के अलावे संघ परिवार के सदस्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें…भाजपा की 2019 में सत्ता में वापसी की कोशिश नाकाम होगी : शरद यादव

Next Article

Exit mobile version