मोहन भागवत के लिए हाइ सिक्योरिटी का इंतजाम

भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर पहुंचने पर भागलपुर पुलिस द्वारा हाइ सिक्योरिटी इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग सिटी डीएसपी राजवंश सिंह कर रहे हैं. वहीं एसएसपी आशीष भारती भी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरएसएस प्रमुख के लिये जेड प्लस सिक्योरिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:22 AM
भागलपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर पहुंचने पर भागलपुर पुलिस द्वारा हाइ सिक्योरिटी इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग सिटी डीएसपी राजवंश सिंह कर रहे हैं. वहीं एसएसपी आशीष भारती भी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरएसएस प्रमुख के लिये जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया करायी गयी है.
जिसमें जिला के सबसे काबिल अफसरों और कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा बाहर से भी आये सुरक्षाकर्मी उनके साथ मौजूद हैं. सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं वरीय पुलिस अधिकारी भी पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
सिटी डीएसपी और मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने की कार्यक्रम स्थल की जांच. सोमवार को आरएसएस प्रमुख का आनंदराम ढांढनिया स्कूल और काजीचक में एक निजी आवास में कार्यक्रम का आयोजन है. इसको लेकर सिटी डीएसपी ने जहां आनंदराम ढांढनिया स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर भी काजीचक स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर एक बिंदु की जांच की है. इधर जोगसर थानाध्यक्ष समेत थाना के सभी पदाधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं.
जनप्रतिनिधियों की गाड़ियों की भी हुई जांच
आरएसएस प्रमुख के आगमन से पूर्व खलीफाबाग चौक के आसपास इलाकों में खड़ी सभी गाड़ियों की सघन जांच की गयी. जिसमें गाड़ियों को मेटल डिटेक्टर और इनसाइड मिरर से भी जांचा गया. इस दौरान उनके स्वागत के लिये पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों और माननीयों के भी वाहनों की सघन जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version