18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल भागलपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम गंगा में नौका विहार का करेंगे शुभारंभ

भागलपुर : वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कार्यक्रम में 20 नवंबर को सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शिरकत करेंगे. करीब तीन घंटे तक डिप्टी सीएम यहां रहेंगे, इस दौरान वे नौका विहार का शुभारंभ और सुंदरवन में गरुड़ अभ्यारण का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे शंकरपुर दियारा भी जायेंगे. रविवार को तैयारी का जायजा […]

भागलपुर : वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के कार्यक्रम में 20 नवंबर को सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शिरकत करेंगे. करीब तीन घंटे तक डिप्टी सीएम यहां रहेंगे, इस दौरान वे नौका विहार का शुभारंभ और सुंदरवन में गरुड़ अभ्यारण का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे शंकरपुर दियारा भी जायेंगे. रविवार को तैयारी का जायजा लेने डीएफओ एस सुधाकर काली विसर्जन घाट पहुंचे.
  • 20 नवंबर को होने वाले आयोजन को ले सुंदरवन में जारी है कार्य, सड़क का भी हो रहा है निर्माण
  • 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी बोट में, सुशील मोदी करेंगे गंगा विहार, आम लोगों के लिये भी शुरू होगी यह सुविधा
वोट को सजाने का काम जारी
बरारी जहाज घाट में बोट को सजाने का कार्य किया जा रहा है. काली विसर्जन घाट से उपमुख्यमंत्री वोट पर सवार होकर गंगा भ्रमण करेंगे. वोट को दिलीप कुमार लेकर जायेंगे. इन्होंने बताया कि वोट में 24 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सोमवार से पहले ही वोट को पूरी तरह सजा लिया जायेगा. दूसरी ओर काली घाट तट पर गंगा में बांस का सीढ़ी बनायी जा रही है. इस पर खड़े होकर डिप्टी सीएम पहले फीता काटेंगे, फिर वोट पर सवार होकर गंगा विहार करेंगे. डीएफओ ने बताया इस सीढ़ी से ही आम पर्यटक भी वोट पर सवार होंगे.
पंडाल और स्टेज का निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू
काली विसर्जन घाट पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. डिप्टी सीएम आम लोगों को करीब आधे घंटे तक यहीं संबोधित करेंगे. इसके लिए लगातार मजदूर पंडाल और मंच निर्माण करने में लगे हुए हैं. गंगा घाट से मंच तक जाने के मार्ग को समतल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दिन जमीन पर कालीन बिछाया जायेगा.
वहीं मंच के पहले चटाई और बांस का स्वागत गेट बनाया जा रहा है. सोमवार तक यह बनकर तैयार हो जायेगा. कार्यक्रम के दौरान वीआइपी गाड़ियों को यहां के मेडिकल छात्रावास संख्या चार में पार्क किया जायेगा. डीएफओ एस सुधाकर ने बताया की सारी तैयारी सोमवार तक कर ली जायेगी.
गरुड़ बचाव सह पुनर्वास केंद्र का करेंगे निरीक्षण
सुशील मोदी गरुड़ बचाव सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करने आयेंगे. इसको लेकर सुंदरवन में तैयारी अंतिम चरण में है. यहां की सड़क मरम्मत की जा रही है. पुनर्वास केंद्र जाने वाले मार्ग को भी बेहतर बनाया जा रहा है. वन परिसर अंजनी चौधरी ने बताया कि हमारे यहां तीन प्रजाति के गरुड़ का इलाज किया जा रहा है. अभी 14 गरुड़ का इलाज किया जा रहा है. जिनमें नौ स्वस्थ हो चुके हैं. मोदी स्वस्थ हो चुके गरुड़ को आजाद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें