एमपी द्विवेदी रोड में दवा व्यवसायी को मारी गोली, मायागंज अस्पताल से किये गये पटना रेफर

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी रोड (दवा पट्टी) स्थित बीएम मेडिकल एजेंसी के संचालक दवा व्यवसायी मुरारी झुनझुनवाला को हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार रात गोली मार दी. गोली उनके छाती में लगकर आरपार हो गयी. घटना के बाद जख्मी हालत में खून से लथपथ व्यवसायी अपने पैरों पर चलकर ही मायागंज अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 5:00 AM
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी रोड (दवा पट्टी) स्थित बीएम मेडिकल एजेंसी के संचालक दवा व्यवसायी मुरारी झुनझुनवाला को हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार रात गोली मार दी. गोली उनके छाती में लगकर आरपार हो गयी. घटना के बाद जख्मी हालत में
खून से लथपथ व्यवसायी अपने पैरों पर चलकर ही मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी डाक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए फौरन पटना रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. जब दवा व्यवसायी मुरारी झुनझुनवाला अपनी दुकान में बैठे थे.
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दिन में पप्पू सोनार के आदमियों से व्यवसायी का विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर व्यवसायी को गोली मारी गयी है. लोगों का कहना है कि सोमवार रात करीब दस बजे तीन युवक दुकान में घुस गये और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे. दो मिनट बाद ही तीनों युवक दुकान के बाहर निकले और कुछ दूरी से व्यवसायी पर गोली चला दी.
गोली व्यवसायी की छाती को चीरते हुए पीठ से पार हो गयी. घायल व्यवसायी ने बताया कि तीनों को वे पहचानते हैं. लेकिन नाम से नहीं जानते. चेहरा देखने पर वह उनकी पहचान कर लेंगे. घटनास्थल की जांच के लिये मौके पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद और कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version