तेजी से घट रहा गंगा का जलस्तर, बरारी वाटर वर्क्स के इंटक वेल भी हो रहे फेल, पर
भागलपुर : गंगा में तेजी से घट रहे जल स्तर का असर साफ देखने को मिल रहा है. आधे शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले बरारी वाटर वर्क्स के दो इंटक वेल में से एक ड्राय इंटक वेल के पाइप में गाद और कचरा भर गया है. दीपावली के पहले से ही तीन मोटर […]
भागलपुर : गंगा में तेजी से घट रहे जल स्तर का असर साफ देखने को मिल रहा है. आधे शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले बरारी वाटर वर्क्स के दो इंटक वेल में से एक ड्राय इंटक वेल के पाइप में गाद और कचरा भर गया है. दीपावली के पहले से ही तीन मोटर बंद है. वेट इंटक वेल के चार मोटर से जलापूर्ति की जा रही है.
बढ़ते जल संकट के बीच लगभग तीन-चार साल पहले गोशाला परिसर में बनाये गये जल मीनार और घंटाघर परिसर स्थित बनाये गये संप हाउस अभी तक बंद है. कई बार इसे चालू करने को लेकर निगम और जल पर्षद के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई, लेकिन नतीजा एक दूसरे पर फेंका-फेंकी.
कुछ दिन पहले नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने इसको लेकर निगम के जलअधीक्षक को निर्देश भी दिये थे और एक कमेटी के गठन का निर्देश दिया था. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी की माने तो जल पर्षद ने छठ के बाद जल मीनार और संप हाउस को चालू करने और निगम को हैंड ओवर करने की बात कही थी. लेकिन छठ बीते एक सप्ताह हो गये लेकिन अभी तक दोनों को चालू नहीं किया गया.
ये चाहते ही नहीं हैं कि जल मीनार व संप हाउस चालू हो
पूर्व डिप्टी मेयर सह वार्ड 19 के पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि इसे चालू करने में न तो निगम और न ही जल पर्षद ही कोई सार्थक पहल कर रहा है. इसे चालू करने को लेकर कई बार स्थायी और सामान्य बोर्ड की बैठक में मामला उठाया गया. जल पर्षद के अधिकारियों से बात की. नगर आयुक्त से मिलकर इसे चालू कराने की बात कही. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.