काम नहीं करनेवाले प्रखंड व जिलाध्यक्ष हटाये जायेंगे : शक्ति सिंह गोहिल
अजीत/ललित @ भागलपुर अब कागज पर काम करनेवाले जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष नहीं चलेंगे. काम करना ही होगा. काम नहीं करेंगे तो पद से हटना होगा. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति व सलाहकार समिति की साढ़े चार घंटे की मैराथन बैठक में प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस पुनर्स्थापित हो सकती […]
अजीत/ललित @ भागलपुर
अब कागज पर काम करनेवाले जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष नहीं चलेंगे. काम करना ही होगा. काम नहीं करेंगे तो पद से हटना होगा. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति व सलाहकार समिति की साढ़े चार घंटे की मैराथन बैठक में प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस पुनर्स्थापित हो सकती है, बशर्ते सही दिशा में काम हो.
बैठक में आगामी तीन फरवरी को गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली की सफलता को लेकर भी कमेटी के सदस्यों को टास्क सौंपा गया. कुल मिला कर बैठक में यह संदेश दिया गया कि पार्टी की मजबूती के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा, पार्टी उसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
उल्लेखनीय है कि कार्यसमिति की बैठक सदाकत आश्रम में ही होती थी. पहली बार सदाकत आश्रम से बाहर बैठक हुई. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखा.
पार्टी कार्यसमिति की बैठक शाम चार बजे शुरू हुई. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर गहन चर्चा हुई. पंचायत लेवल से लेकर बूथ लेवल तक कमेटी गठन का निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने पार्टी के प्रभारी सचिव को अपने-अपने प्रमंडलीय क्षेत्र में जल्द से जल्द कमेटी गठन का निर्देश दिया. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रवीण कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.
इसके अलावा तीन फरवरी को प्रस्तावित रैली पर भी बैठक में चर्चा हुई. रैली को सफल बनाने के लिए सभी सांसद, विधायक व स्थानीय नेताओं को टास्क दिया गया. एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में श्री गोहिल ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की वर्तमान हालत चिंतनीय है. पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ लेवल पर तैयारी की जरूरत है.
हालांकि बिहार के कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. जरूरत है सही दिशा में आगे बढ़ने की. तभी बिहार में कांग्रेस पुनर्स्थापित हो सकती है. इस दिशा में मुझे पार्टी के सीनियर नेताओं शकील अहमद व वीरेंद्र सिंह राठौर का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड लेवल तक कागज पर काम करनेवाले पदाधिकारी को बदलकर जुझारू कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेेदारी सौंपी जायेगी.
समान विचारधारा वाले दल के साथ गठबंधन
पत्रकारों से बातचीत में श्री गोहिल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टी का स्वागत करेगी. राज्य की 40 सीटों का बंटवारा इन्हीं दलों के बीच किया जायेगा. लालू जी की आरजेडी व मांझी जी के हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के साथ हमारा गठबंधन रहेगा. जहां–जहां सीट की समस्या होगी, वहां मिल बैठकर तय करेंगे.
नयी विचारधारा के साथ हमारी लड़ाई होगी. भाजपा और जदयू की बेमेल गठबंधन की तरह हमारा गठबंधन नहीं होगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी हित के लिए कोई भी कार्यकर्ता अपना निजी सुझाव दे सकते हैं, उन पर गौर करते हुए अमल किया जायेगा.