भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की धमकी, आरोपित ने कहा, दामाद की है करतूत, हमें फसाने की थी साजिश

भागलपुर : 26 नवंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को एक गुमनाम पत्र मिला. जिसमें लिखा था की 12 दिसंबर को स्टेशन पर नक्सली, माओवादी हमला के साथ साथ बम विस्फोट कर सकते है. संगठन का मकसद खून खराबा और तबाही मचाना है. बंगाल से यह पत्र आया था. इसमें भेजने वाले ने खुद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:05 AM
भागलपुर : 26 नवंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को एक गुमनाम पत्र मिला. जिसमें लिखा था की 12 दिसंबर को स्टेशन पर नक्सली, माओवादी हमला के साथ साथ बम विस्फोट कर सकते है. संगठन का मकसद खून खराबा और तबाही मचाना है. बंगाल से यह पत्र आया था.
इसमें भेजने वाले ने खुद का पूरा पता भी लिखा था. इसके बाद स्टेशन को हाइ अलर्ट पर कर दिया गया. रेल पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस भी सुरक्षा में लग गयी. सुरक्षा का आलम यह हैं कि ट्रेन की खाली बोगी के साथ साथ यार्ड में लगी ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है. स्टेशन मास्टर को बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता भानु प्रसाद चौधरी ने पत्र लिख कर मामलों की जानकारी दी है.

Next Article

Exit mobile version