16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले, गड्ढे व जलसंकट के बीच जीते हैं यहां के लोग

भागलपुर : शहर का दक्षिणी क्षेत्र अाबादी के हिसाब से शहरी भाग में अच्छा स्थान रखता है. लगभग 1.25 लाख लोग यहां निवास करते हैं. निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में 13 वार्ड (39 से 51) इसी क्षेत्र में हैं. वोटरों की संख्या भी यहां बेहतर है. हर चुनाव में यहां के वोटरों की अच्छी […]

भागलपुर : शहर का दक्षिणी क्षेत्र अाबादी के हिसाब से शहरी भाग में अच्छा स्थान रखता है. लगभग 1.25 लाख लोग यहां निवास करते हैं. निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में 13 वार्ड (39 से 51) इसी क्षेत्र में हैं. वोटरों की संख्या भी यहां बेहतर है. हर चुनाव में यहां के वोटरों की अच्छी भूमिका रहती है. यहां के लोगों में अधिकतर का अपना व्यवसाय है.
इस लिहाज से विभिन्न टैक्स भुगतान करने में भी यहां के लोगों की अच्छी भागीदारी रहती है. बावजूद इसके यह इलाका हर ओर से उपेक्षित है. नेता इसे कामधेनु समझते हैं. वोट के समय सब लल्लो-चप्पो करते हैं, बाद में भूल जाते हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी पदाधिकारी (निगम सहित अन्य) भी जितना ध्यान अन्य इलाकों में देते हैं उतना इस इलाके पर नहीं. इलाके की स्थिति क्या है यह जानने के लिए बुधवार को हमारे पत्रकार ललित और आशुतोष ने दक्षिणी क्षेत्र के कुछ इलाकों की पड़ताल की तो स्थिति काफी विकट दिखी. प्रस्तुत है जो देखा-जो सुना.
किस वार्ड के कौन वार्ड पार्षद
वार्ड 39 – अंजुम शाहीन
वार्ड 40-नजमा खातुन
वार्ड 41- संध्या गुप्ता
वार्ड 42 – सरयुग प्रसाद साह
वार्ड 43 – अरशदी बेगम
वार्ड 44 – गजाला बेगम
वार्ड 45- सदानंद चौरसिया
वार्ड 46 -नन्ही बेगम
वार्ड 47 – नासरीन बेगम
वार्ड 48 – कुमारी कल्पना
वार्ड 49 – शशिकला देवी
वार्ड 50- सीमा साहा,मेयर
वार्ड 51 – रूबी मोदी, निधन हो गया है कुछ माह पहले
भोलानाथ पुल से ही बदल जाती है व्यवस्था, नेताओं के घोषणा से ऊब चुके हैं लोग, निगम ने भी रखा है ताक पर
भोलानाथ पुल से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों तरफ कच्चा नाला है. नाला का पानी सड़क पर भी बहता है. बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है. नाला निर्माण व भोनालाथ पुल के नीचे जल-जमाव को लेकर निगम को कई बार पत्र लिखा. नगर आयुक्त को यहां बुलाकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं निकला. लाइट की भी वार्ड में समस्या है.
कुमारी कल्पना, पार्षद, वार्ड 48
बिना बारिश के ही शीतला स्थान चौक पर सड़क पर नाला का पानी भरा
स्थान : शीतला स्थान चौक
वार्ड 46, 48 और 49 वार्ड में आता है यह चौक
भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों तरफ कच्चा नाला, हमेशा गंदगी और दुर्गंध से परेशानी
गुरहट्टा चौक से शीतलास्थान चौक तक कच्चा नाला
तीनों वार्ड के पार्षदों ने कई बार निगम में नाला निर्माण को लेकर शिकायत की लेकिन स्थिति पर कोई सुनवाई नहीं
शीतला स्थान चौक पर बुधवार को बिना बारिश हुए ही सड़क पर नाला का पानी तेजी से बह रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पैदल चलने वाले को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी. कोई कूद कर जा रहा था, तो कुछ रास्ता बदले
इस क्षेत्र में ही मेयर सीमा साहा का वार्ड 50 भी है
वार्ड 51 के वारसलीगंज मोहल्ले में कच्चा नाला है, बारिश के समय चलने में भी परेशानी, कई बार लोगों ने कहा पर कुछ नहीं हुआ
नाला में इतना कूड़ा भरा कि नाला का पानी सही तरह से दूसरी ओर नहीं जाता, सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं
दक्षिणी क्षेत्र की आबादी : 1.25 लाख के लगभग
वार्ड में अधिकतर लोग व्यवसाय करते हैं
वार्ड 39 से 51 तक का इलाका पड़ता है निगम क्षेत्र का
नाला निर्माण को लेकर कई बार निगम को पत्र लिखा गया, लेकिन इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. जनता को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है. जनता के सवालों का जवाब देना पड़ता है.
शाहिद खां, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 47
इस समस्या के स्थायी निदान के लिए कई बार नाला निर्माण को लेकर निगम के पदाधिकारियों को कहा गया,लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं किया गया है. नाला के बन जाने से लोगों की परेशानी दूर होगी.
दीपक साह, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 49

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें