13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल गेट खुलने के इंतजार में खड़ी बस से कैदी फरार

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) के गेट के बाहर खड़ी जेल बस से बुधवार की सुबह मधुबनी निवासी एक कैदी हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. इस मामले में मधुबनी के एसपी दीपक बरनवाल ने लापरवाही बरतने को लेकर एएसआइ मोख्तार अहमद को निलंबित कर दिया. […]

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) के गेट के बाहर खड़ी जेल बस से बुधवार की सुबह मधुबनी निवासी एक कैदी हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. इस मामले में मधुबनी के एसपी दीपक बरनवाल ने लापरवाही बरतने को लेकर एएसआइ मोख्तार अहमद को निलंबित कर दिया. वहीं दस पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रोसिडिंग शुरू कर दी गयी है.
भागलपुर के सेंट्रल जेल और कैंप जेल के चार कैदियों को मधुबनी कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें लेकर मधुबनी के एएसआइ लौट रहे थे. तभी जेल गेट के खुलने के इंतजार में सेंट्रल जेल गेट के बाहर खड़ी बस से मधुबनी निवासी कैदी राजेश कुमार साह खिड़की से कूदकर भागने में सफल रहा. मामले में उक्त एएसआइ मोख्तार अहमद के लिखित आवेदन के आधार पर बरारी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मधुबनी पुलिस केंद्र में कार्यरत एएसआइ मोख्तार अहमद के द्वारा बरारी थाना को दी लिखित शिकायत में बताया है कि, 25 नवंबर 2018 को मधुबनी पुलिस केंद्र के दिवाशाखा कार्यालय के आदेश पत्र के अनुसार वह जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा व विशेष केंद्रीय कारा से चार बंदी राजेश कुमार साह, रामा यादव, सुनील यादव और भीम यादव को लेकर मधुबनी कोर्ट में पेशी कराने गये.
26 व 27 नवंबर को पेशी के बाद 27 की रात नौ बजे वे बंदियों को लेकर भागलपुर कारा लौट रहे थे. 28 नवंबर की अल सुबह वे लोग जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के गेट पर पहुंचे थे. जेल गेट खुलने के पहले ही मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र स्थित घाटभटरा गांव निवासी राजेश कुमार साह अचानक अपने हाथ से हथकड़‍ी छुड़ाकर बस की खिड़की से कूद कर भागने लगा.
इसी दौरान उन्होंने पकड़ो-पकड़ो शोर मचाया, इसपर बस में बैठे अन्य सुरक्षाकर्मी भी उसे पकड़ने के लिये उसके पीछे भागे. लेकिन अंधेरे और कुहासे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा. सुबह 4.42 बजे जेल गेट खुलने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी सेंट्रल जेल अधीक्षक को दी. उन्होंने इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराने को कहा और शेष तीन बंदियों को जेल के भीतर ले जाने का आदेश दिया.
  • मधुबनी के एएसआइ मोख्तार अहमद निलंबित
  • भागलपुर सेंट्रल और कैंप जेल के चार कैदियों की पेशी करा जेल बस से लौट रहे थे मधुबनी के एएसआइ
  • एएसआइ ने भागलपुर के बरारी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
  • मधुबनी एसपी के निर्देश पर दस सिपाहियाें के विरुद्ध प्रोसिडिंग शुरू
जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा का बंदी राजेश कुमार साह एक प्रशासनिक बंदी था. 9 अक्तूबर 2018 को मधुबनी जेल से उसे जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया. उसके विरुद्ध मधुबनी जिले में छह से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश मामले लूट के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें