नाथनगर (भागलपुर) : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय पुल के नीचे मूढ़ी बेचने जा रहे दंपती को बाइपास निर्माण में लगे एक हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की शिकार हुई महिला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की पार्वती देवी (40) थी, जबकि गंभीर रूप से घायल पति गोपाल साह हैं. हादसा रविवार की सुबह करीब 6:30बजे हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये और महिला को इलाज के लिए ले जाने लगे, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन और बाइपास निर्माण में लगे अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. नाथनगर पुलिस, मधुसूदनपुर पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे. हंगामे पर उतारू लोगों ने नाथनगर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग को बांस लगाकर जाम कर दिया और बीच सड़क पर ही आगजनी शुरू कर दी.
पुलिस व प्रशासन काे स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद इंस्पेक्टर, सीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने व सरकारी मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम टूटा.
आगजनी कर तीन घंटे िकया जाम
बाइपास निर्माण में लगे हाइवा की चपेट में आये दंपती, मौके पर पहुंची पुलिस, मुआवजे के आश्वासन पर टूटा जाम
हादसे के बाद हाइवा लेकर भाग निकला ड्राइवर
मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रोजाना की तरह मूढ़ी बेचने के लिए पुरानीसराय गांव जा रही थी. साथ में पिता गोपाल साह भी थे. हादसे के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर मौके से भाग निकला. नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि हाइवा और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.