जमीन विवाद में बम फोड़ा

भागलपुर: कजरैली थाना अंतर्गत गड्डी बादुरपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग व बमबाजी की गयी. घटना में दीपक कुमार व अरुण राय को हंगामा कर रहे लोगों ने लाठी व पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया. दोनों आपस में चाचा- भतीजा हैं. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 11:58 AM

भागलपुर: कजरैली थाना अंतर्गत गड्डी बादुरपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग व बमबाजी की गयी. घटना में दीपक कुमार व अरुण राय को हंगामा कर रहे लोगों ने लाठी व पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया. दोनों आपस में चाचा- भतीजा हैं. दोनों लोगों का उपचार जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.

मारपीट में दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हुए. उनका इलाज नाथनगर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर कजरैली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला को संभाला. गोली फायरिंग व बमबाजी से गांव में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया. घायल दीपक कुमार ने बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है.

4.1 डिसमिल जमीन चार साल पहले खरीदी थी. जमीन के बगल में महेश राय व संजू राय की जमीन भी है. वे लोग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. घटना के दिन 30 से 35 की संख्या में लोगों ने घर पर धावा बोला. घर में तोड़फोड़ की. विरोध करने पर उनलोगों ने पिटाई कर दी. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. घायल अरुण ने बताया कि वह पढ़ कर घर आ रहा था. हंगामा कर रहे लोगों ने उसे रास्ते पर रोक कर पिटाई कर दी. इस बाबत पीड़ित व्यक्ति ने थाना में महेश राय, संजू राय, उद्य राय, रघु राय, रंजन राय, विपिन राय सहित 20 लोगों का नामजद बनाते हुए थाना में जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इधर, कजरैली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि संजय राय व सदानंद राय को पुलिस हिरासत में लिया है. अन्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version