14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : फिर जगा प्रशासन, शहर में चार स्थानों पर बनेगा टेंपो स्टैंड

भागलपुर : टेंपो स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से चल रही तैयारी ठंडे बस्ते में चले जाने के बाद एक बार फिर प्रशासन जगा है. भागलपुर शहर में चार स्थानों पर टेंपो स्टैंड बनाया जायेगा. इनमें सैंडिस कंपाउंड के समीप, डिक्शन मोड़, तिलकामांझी मंदिर के पास और घंटाघर के पास जगह […]

भागलपुर : टेंपो स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से चल रही तैयारी ठंडे बस्ते में चले जाने के बाद एक बार फिर प्रशासन जगा है. भागलपुर शहर में चार स्थानों पर टेंपो स्टैंड बनाया जायेगा. इनमें सैंडिस कंपाउंड के समीप, डिक्शन मोड़, तिलकामांझी मंदिर के पास और घंटाघर के पास जगह चिह्नित की गयी है.
एसडीओ ने यह जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गयी. इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक रूप से टेंपो स्टैंड बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. बस स्टैंड के लिए अंचल पदाधिकारी ने सबौर में रेलवे की जमीन चिह्नित की है. जिलाधिकारी ने रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने को कहा.
खनन से गिर रहा जलस्तर, सूख रहे चापाकल : बैठक में सन्हौला के अंचल पदाधिकारी ने कहा कि खनन कार्य करने के कारण पानी का लेयर नीचे चला गया है. इससे चापाकल सूख रहे हैं. इस पर जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि 58 जगहों पर छापेमारी की गयी है. 4.12 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये और ओवरलोडिंग के कारण 89 वाहन जब्त किये गये हैं.
खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस बात को लेकर विज्ञापन प्रकाशित कराएं कि जिस रैयती भूमि में बालू है, उसके खनन के लिए विभाग से परमिट प्राप्त करें. नीलामपत्र वाद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व की शून्य वसूली करनेवाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछें. बड़े बकायेदारों को नोटिस करने और नीलाम पत्र वाद दायर करने कहा. सभी कार्यपालक सहायक को प्रशिक्षण देने का निर्देश एसडीओ व आइटी मैनेजर को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें