Advertisement
भागलपुर : 80 हजार परीक्षार्थियों को रुलायेगा सेतु का महाजाम
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु समेत एनएच 80 व एनएच 31 पर रोज-रोज लग रहे महाजाम के कारण 16 दिसंबर को बीपीएससी परीक्षा देने की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी सहमे हुए हैं. अभ्यर्थियों को इस बात का भय है कि जाम में फंसने के कारण उनकी परीक्षा न छूट जाये. बेहतर होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथि […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु समेत एनएच 80 व एनएच 31 पर रोज-रोज लग रहे महाजाम के कारण 16 दिसंबर को बीपीएससी परीक्षा देने की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी सहमे हुए हैं. अभ्यर्थियों को इस बात का भय है कि जाम में फंसने के कारण उनकी परीक्षा न छूट जाये. बेहतर होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से एक दिन पहले ही परीक्षा देने अपने घर से निकलें.
16 दिसंबर को परीक्षा देने को निकलने वाले छात्र जाम में फंस सकते हैं. अभ्यर्थियों से मिली जानकारी के अनुसार, कोसी-सीमांचल के जिलों के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र भागलपुर है. वहीं भागलपुर, बांका व मुंगेर समेत पूर्व बिहार के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का सेंटर कोसी-सीमांचल के जिलों में दिया गया है. सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर 80 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देने पहुंचेंगे. सभी छात्रों को विक्रमशिला सेतु से गुजरना ही होगा.
3 घंटे की दूरी में 10 घंटे लग रहे : बीपीएससी ने अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं. तिलकामांझी निवासी रवि रोशन ने बताया कि उन्हें बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए कटिहार जाना है. लेकिन विक्रमशिला सेतु पर 10 से 15 घंटे का जाम रोजाना लग रहा है.
रवि ने बताया कि मैंने तय किया था कि परीक्षा देने के लिए वह 16 दिसंबर को सुबह सुबह कटिहार रवाना होंगे. यह रिस्क होगा. जब सेतु पर जाम नहीं रहता तो बस व अन्य वाहन से से कटिहार जाने में 3-4 घंटे लगते हैं. फिलहाल यह दस घंटे में भी तय नहीं हो पा रहा है.
परीक्षा देने एक दिन पहले निकलें अभ्यर्थी
बता दें कि पूर्व बिहार के छात्रों को परीक्षा देने कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा व खगड़िया जाना है. वहीं कोसी सीमांचल के जिलों के छात्रों का सेंटर भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा जैसे जिले में दिया गया है. ऐसे में समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुुंचना चुनौती होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement