भागलपुर : 12 दिसंबर को भागलपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की दी गयी थी धमकी, पत्र था फर्जी, पर चाकचौबंद रही सुरक्षा
भागलपुर : 24 दिन पहले 12 दिसंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की मिली नक्सली धमकी भले फर्जी निकली थी, लेकिन बुधवार को रेल पुलिस चौकस रही. निर्धारित तिथि को सुबह से ही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. रेल पुलिस व आरपीएफ के जवान हर ओर जांच करते […]
भागलपुर : 24 दिन पहले 12 दिसंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की मिली नक्सली धमकी भले फर्जी निकली थी, लेकिन बुधवार को रेल पुलिस चौकस रही. निर्धारित तिथि को सुबह से ही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. रेल पुलिस व आरपीएफ के जवान हर ओर जांच करते दिखे.
खुद रेल डीएसपी शिवेंद्र कुमार जमालपुर से भागलपुर आये. उन्होंने स्टेशन परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया. लगातार स्टेशन पर अपील की गयी कि परिसर में अगर कोई लावारिस वस्तु दिखे, तो उसे न छुएं, पुलिस को बतायें. डीएसपी ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक से पांच तक का खुद निरीक्षण किया.जगह-जगह टूटी दीवार को देखा.
क्या था मामला : 19 नवंबर को माओवादियों के नाम से एक अंग्रेजी में लिखा पत्र भागलपुर के स्टेशन मास्टर के पास आया था. उसमें कहा गया था कि पत्र लिखनेवाला तृणमूल कांग्रेस का नेता भानु प्रसाद चौधरी है.
पत्र में था कि 12 दिसंबर को स्टेशन पर नक्सली, माओवादी हमला के साथ-साथ बम विस्फोट कर सकते हैं. संगठन का मकसद खून खराबा है. बंगाल से यह पत्र आया था. इसके बाद स्टेशन को हाइ अलर्ट पर कर दिया गया था. जांच के क्रम में पता चला कि दामाद ने ससुर को फंसाने के लिए यह पत्र भेजा था.