भागलपुर : प्रभात खबर क्विज कांटेस्ट आज से

भागलपुर : प्रभात खबर क्विज कांटेस्ट 2018 का आयोजन गुरुवार से शुरू हो रहा है. गुरुवार को सेंट पॉल स्कूल नाथनगर व डिवाइन हैप्पी स्कूल मिरजानहाट में 11.30 बजे से क्विज शुरू होगा. सभी स्कूलों, कॉलेजों व शैक्षणिक संस्थानों के विजेताओं में क्विज से सिटी चैंपियंस का चयन होगा. प्रतिभागी जोनल व राज्य स्तरीय क्विज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 5:50 AM
भागलपुर : प्रभात खबर क्विज कांटेस्ट 2018 का आयोजन गुरुवार से शुरू हो रहा है. गुरुवार को सेंट पॉल स्कूल नाथनगर व डिवाइन हैप्पी स्कूल मिरजानहाट में 11.30 बजे से क्विज शुरू होगा. सभी स्कूलों, कॉलेजों व शैक्षणिक संस्थानों के विजेताओं में क्विज से सिटी चैंपियंस का चयन होगा. प्रतिभागी जोनल व राज्य स्तरीय क्विज में भाग लेंगे.
क्विज कांटेस्ट में भागलपुर समेत सूबे के 38 जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. जूनियर ग्रुप में 7वीं से 10वीं तक व सीनियर ग्रुप में 11वीं से स्नातक के छात्र भाग लेंगे. क्विज कांटेस्ट में भाग लेने के लिए स्कूल व कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन जारी है. स्कूल व कॉलेज प्रबंधन 7808435639 पर संपर्क करें. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यालय से संपर्क करें.
फाइनल के सभी प्रतिभागियों को लैपटॉप, टैब जैसे आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. सेमीफइनल के प्रतिभागियों को एक तय राशि यात्रा व्यय के रूप में दी जायेगी. पहले राउंड में हर स्कूल से 2 बच्चे चयनित होंगे. दोनों बच्चे स्कूल चैंपियन होंगे.
क्विज कांटेस्ट में भाग लेने के लिए स्कूल व कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन जारी है. स्कूल व कॉलेज प्रबंधन 7808435639 पर संपर्क करें. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय से संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version