भागलपुर : आज मिल सकती है ट्रेन चलाने की अनुमति
भागलपुर : भागलपुर और लैलख के बीच दोहरीकरण नयी रेल लाइन पर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) की अंतिम जांच शुक्रवार को होगी और इस पर ट्रेन चलाने की अनुमति मिलने की भी पूरी उम्मीद है. शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सीआरएस एके राय भागलपुर पहुंचेंगे और इस नयी रेल लाइन पर ट्रेन चला कर निरीक्षण […]
भागलपुर : भागलपुर और लैलख के बीच दोहरीकरण नयी रेल लाइन पर कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) की अंतिम जांच शुक्रवार को होगी और इस पर ट्रेन चलाने की अनुमति मिलने की भी पूरी उम्मीद है.
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे सीआरएस एके राय भागलपुर पहुंचेंगे और इस नयी रेल लाइन पर ट्रेन चला कर निरीक्षण करेंगे. इसके मद्देनजर मालदा रेल डिवीजन की रेल मंडल प्रबंधक तनु चंद्रा गुरुवार शाम करीब छह बजे भागलपुर पहुंच गयी हैं.
इधर, 12 कोच की विशेष ट्रेन भागलपुर और लैलख के बीच तेज रफ्तार में चलायी जायेगी. इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटे या इससे ज्यादा भी रह सकती है. सीआरएस के निरीक्षण के दौरान डिवीजन के अलावा स्थानीय रेलवे अधिकारी रहेंगे.
शेष कार्यों को किया जा रहा पूरा: सीआरएस के निरीक्षण को लेकर गुरुवार को रेलवे अभियंता, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पीडब्ल्यूआइ की टीम पूरे दिन हर कमियों को दूर करने में लगे रहे. नयी रेल ट्रैक का रंग-रोगन भी किया गया है.
यानी, भागलपुर और लैलख के बीच दोपहरी नयी रेल लाइन के शेष कार्यों को पूरा किया जा रहा है.
लैलख और सबौर में डीआरएम ने की नयी लाइन का निरीक्षण
गुरुवार शाम करीब छह बजे भागलपुर पहुंचने से पहले डीआरएम तनु चंद्र ने लैलख और सबौर में नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया. वे लाइन की हरेक बारीकियों से अवगत हुई. डीआरएम नयी लाइन के निर्माण में किसी तरह की कोई खामियां नहीं पायी है.