भागलपुर : बैंकों में हड़ताल 21 को

भागलपुर : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में बैंक अधिकारियों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में 21 दिसंबर की बैंक हड़ताल पर चर्चा की गयी. आइबॉक के राज्य सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने अधिकारियों की समस्याओं को सुना और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. हड़ताल के दिन हर सदस्य पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 7:01 AM
भागलपुर : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में बैंक अधिकारियों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में 21 दिसंबर की बैंक हड़ताल पर चर्चा की गयी. आइबॉक के राज्य सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने अधिकारियों की समस्याओं को सुना और हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. हड़ताल के दिन हर सदस्य पूरी तरह से बैंकिंग सेवाओं को ठप रखने में भूमिका निभायेंगे.
आईबॉक के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने सदस्यों को बताया कि 17 दिसंबर को एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने संध्या प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने 20 दिसंबर की प्रस्तावित रैली की जानकारी दी. बैंकिंग सेक्टर पर सरकार अनावश्यक दबाव बनाती है.
बैंक के डूबे कर्ज वसूली के लिए कोई सार्थक प्रयास सरकार की तरफ से नहीं किया जा सका है. सरकार उद्योगपतियों के हाथों में देश की बैंकिंग व्यवस्था सौंपने की नीति बना रही है.
केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का न सिर्फ विरोध करना जरूरी है, बल्कि आम जनता को इस बारे में जानकारी देना है. बैठक में आईबॉक के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह समेत 250 बैंक अधिकारी मौजूद थे.
बैंक अधिकारी संगठन की प्रमुख मांग
बैंकिंग सेक्टर के सारे अधिकारियों का एक साथ वेतन समझौता हो.
वेतन वृद्धि संगठन द्वारा दिये गये चार्टर ऑफ डिमांड के अनुरूप हो.
बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत अधिकारियों के काम और जीवन में संतुलन हो और अनावश्यक दबाव न दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version