profilePicture

रेलवे स्टेशन में नये साल से नयी व्यवस्था, वाटर वेंडिंग मशीन का एक ग्लास पानी होगा एक रुपया महंगा

भागलपुर : भागलपुर स्टेशन पर कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता. यात्रियों को छोड़ने जाइए, तो पैसा लगता है. यहां तक कि पीने का पानी तक का रेलवे पैसा वसूलता है. अब इसका भी ज्यादा पैसा देना होगा. रेलवे वाटर वेंडिंग मशीनों से मिलने वाले पानी की कीमत बढ़ाने की तैयारी में है. यात्रियों को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 7:02 AM
an image
भागलपुर : भागलपुर स्टेशन पर कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता. यात्रियों को छोड़ने जाइए, तो पैसा लगता है. यहां तक कि पीने का पानी तक का रेलवे पैसा वसूलता है. अब इसका भी ज्यादा पैसा देना होगा. रेलवे वाटर वेंडिंग मशीनों से मिलने वाले पानी की कीमत बढ़ाने की तैयारी में है.
यात्रियों को एक गिलास पानी पर एक रुपया ज्यादा देना होगा. 300 एमएल का बोतल भरने के ​लिए भी एक रुपया ज्यादा लगेगा. पानी की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. रेलवे स्टेशनों पर नये साल से वाटर वेडिंग मशीन से मिलने वाले पानी के बढ़े चार्ज लागू हो जायेंगे.
300 एमएल पानी के अब देने होंगे दो रुपये: रेलवे स्टेशन की वाटर वेंडिंग मशीन से 300 एमएल केवल गिलास में एक रुपया चुकाना पड़ता है, लेकिन अब इसकी कीमत को बढ़ा कर दो रुपये कर दिया गया है. नये संशोधन रेट के बाद दो रुपये कीमत वाले गिलास व बोतल के साथ पानी की कीमत तीन रुपये हो जायेगी.
आधा लीटर व एक लीटर के पानी की कीमत में बदलाव नहीं : अभी आधे लीटर पानी के लिए तीन रुपये, एक लीटर पानी के लिए पांच रुपये और दो लीटर पानी के लिए आठ रुपये देने पड़ते हैं. इनकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार
भागलपुर : कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम-सी गयी है. दिल्ली से आने वाली लगभग सभी ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. ट्रेनों का सफर सुखद नहीं रह गया है. रविवार को दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 35 मिनट विलंब से भागलपुर पहुंची थी.
विलंब से आने की वजह से फरक्का एक्सप्रेस मालदा से ही रात 10.15 बजे खुली. इस कारण यह भागलपुर रात तीन बजे के बाद पहुंची. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को ठंड की रात प्लेटफाॅर्म पर गुजरनी पड़ी. मालदा से फरक्का एक्सप्रेस के खुलने का समय शाम 7.10 बजे निर्धारित है.
दिल्ली से आने वाली तिनसुकिया एक्सप्रेस का रात 11 बजे तक कोई अता-पता नहीं था, जबकि इसके भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है. इस तरह से डाउन फरक्का का भी कोई अता-पता नहीं था. इसके भागलपुर पहुंचने का समय रात 2.05 बजे निर्धारित है, लेकिन यह ट्रेन सोमवार सुबह पांच बजे के बाद पहुंचने की उम्मीद है.
जानें, क्यों
पानी की कीमत में वृद्धि से रेलवे को फायदा होगा. स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का काम आइआरसीटीसी के पास है. आइआरसीटीसी ने ही रेलवे से दर में संशोधन करने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version